Showing posts with label finance. Show all posts
Showing posts with label finance. Show all posts


Indo-Pacific Economic Framework News ;

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने हिंद-प्रशांत व्यापार समझौते को लान्च किया है। 

भारत और जापान समेत 13 देशों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। 

बता दें कि क्वाड समूह की बैठक 24 मई को होगी।

टोक्यो, एएफपी/एएनआइ। 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को हिंद-प्रशांत व्यापार समझौते की शुरुआत की है। 

क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान पहुंचे बाइडन ने टोक्यो में इसकी घोषणा की। बाइडन ने कहा कि भारत और जापान समेत 13 देशों ने इसमें हस्ताक्षर किए हैं। 

बाइडन ने कहा कि यह समझौता क्षेत्र में हमारे करीबी दोस्तों और भागीदारों के साथ काम करने और आर्थिक प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियों के साथ काम करने की प्रतिबद्धता है।

After this, US & Japan together with 11 other nations will be launching Indo-Pacific economic framework.

This framework is a commitment to working with our close friends and partners in the region & challenges that matter most to ensuring economic competitiveness..US Pres (1/2)

व्हाइट हाउस ने समझौते पर क्या कहा,

व्हाइट हाउस का मानना है कि नया हिंद-प्रशांत व्यापार समझौता आपूर्ति शृंखला, डिजिटल व्यापार, स्वच्छ ऊर्जा, कर्मचारी सुरक्षा और भ्रष्टाचार निरोधी प्रयासों सहित विभिन्न मुद्दों पर अमेरिका और एशियाई अर्थव्यवस्थाओं की अधिक निकटता से काम करने में मदद करेगा।

कल भारत और आस्ट्रेलिया के पीएम से करेंगे मुलाकात- राष्ट्रपति जो बाइडन

यूएस-जापान संयुक्त बयान में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बयान दिया। 

उन्होंने कहा कि कल हम अपने साथी क्वाड पार्टनर्स आस्ट्रेलिया और भारत से मिलने जा रहे हैं। 

क्वाड दुनिया को दिखा रहा है कि लोकतांत्रिक देशों के बीच सहयोग से बड़े काम हो सकते हैं।

कल भारत और आस्ट्रेलिया के पीएम से करेंगे मुलाकात- राष्ट्रपति जो बाइडन

यूएस-जापान संयुक्त बयान में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बयान दिया। 

उन्होंने कहा कि कल हम अपने साथी क्वाड पार्टनर्स आस्ट्रेलिया और भारत से मिलने जा रहे हैं। 

क्वाड दुनिया को दिखा रहा है कि लोकतांत्रिक देशों के बीच सहयोग से बड़े काम हो सकते हैं।

यूएस-जापान संयुक्त बयान में बोले अमेरिकी राष्ट्रपति

यूएस-जापान संयुक्त बयान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि COVID-19 का जवाब देना और अधिक स्वास्थ्य सुरक्षा और मजबूत स्वास्थ्य प्रणाली का निर्माण भी भविष्य का हिस्सा है और जापान में हमारे नए सीडीसी क्षेत्रीय कार्यालय के साथ दुनिया को अगले महामारी के लिए तैयार करने में मदद करना है।

24 मई को होगी क्वाड समूह की बैठक

क्वाड समूह की बैठक 24 मई को होगी। सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी भी टोक्यो पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी ने सोमवार को टोक्यो में एनईसी कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डा. नोबुहिरो एंडो से मुलाकात की। 

भारत के दूरसंचार क्षेत्र में एनईसी की भूमिका की सराहना की और भारत में नई और उभरती प्रौद्योगिकियों में अवसरों पर चर्चा की।

Teaching Job: AEES Teacher Recruitment: 


एटोमिक एनर्जी एजुकेशन सोसाइटी (Atomic Energy Education Society) ने  शिक्षक पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्तियां शिक्षक के 205 पदों सहित अन्य पदों के लिए की जानी है.

नई दिल्ली: 

Teaching Job: AEES Teacher Recruitment:


एटोमिक एनर्जी एजुकेशन सोसाइटी (Atomic Energy Education Society) ने  शिक्षक पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्तियां शिक्षक के 205 पदों सहित अन्य पदों के लिए की जानी है. योग्य उम्मीदवार एटोमिक एनर्जी एजुकेशन सोसाइटी की वेबसाइट aees.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार 12 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. एआईआईएस (AEES) देश के विभिन्न हिस्सों में 15 केंद्रों पर 30 स्कूल और जूनियर कॉलेज चलाता है.


रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)

पीजीटी

इंग्लिशः 2 पद

हिंदीः 1 पद

मैथः 4 पद

फिजिक्सः 1 पद

केमिस्ट्रीः 1 पद

कंप्यूटर साइंसः 4 पद

बायोलॉजीः 2 पद

टीजीटी 

इंग्लिशः 11 पद

सोशल साइंसः 14 पद

हिंदी / संस्कृतः 10 पद

मैथ/फिजिक्सः 21 पद

केमिस्ट्री/बायोलॉजीः 7 पद

कंप्यूटर साइंसः 10 पद

पीईटी-मेलः 9 पद

पीईटी-फीमेलः 7 पद

आर्टः 7 पद

मराठीः 5 पद

लाइब्रेरियनः 8 पद

पीआरटीः 70 पद

पीआरटी-म्यूजिकः 5 पद

प्रेपः 6 पद

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

पीजीटी के लिए संबंधित विषय में पीजी डिग्री के साथ बीएड डिग्री या सीटीईटी होनी चाहिए. वहीं टीजीटी के लिए बीएससी, बीकॉम, बीए के साथ बीएड डिग्री होनी चाहिए. वहीं पीआरटी के लिए बीएससी डिग्री, बीए, बीकॉम डिग्री के साछ डीएड या बीईएडी डिग्री होनी चाहिए. लाइब्रेरियन के लिए लाइब्रेरी साइंस में डिग्री या डिप्लोमा होनी चाहिए. प्रेप के लिए 12वीं के साथ नर्सरी या प्री स्कूल में डिप्लोमा होना चाहिए. 

आयु सीमा (Age Limit)

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के अनुसार पीजीटी पदों के लिए ऊपरी आयु 40 वर्ष है. टीजीटी और लाइब्रेरियन पदों के लिए आयु सीमा 35 वर्ष और पीआरटी, पीआरटी संगीत और प्रारंभिक पदों के लिए 30 वर्ष है. ऊपरी आयु सीमा में छूट आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए लागू होगी.

आवेदन शुल्क (Application Fee)

उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. महिलाओं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और पूर्व सैनिकों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.



Pradhan Mantri Silai Machine Scheme:

अगर आप भी घर बैठे स‍िलाई का काम करके अपनी इनकम करना चाहती हैं तो यह योजना आपके काम की है. पीएम मोदी ने प‍िछले द‍िनों 'फ्री सिलाई मशीन योजना 2022' का शुभारंभ क‍िया था. इस योजना को देश की मह‍िलाओं को रोजगार देने के ल‍िए शुरू क‍िया गया.

मशीन के ल‍िए करना होगा आवेदन

योजना के तहत केंद्र सरकार की तरफ से गरीब और श्रमिक महिलाओं (Poor and Labor Women of Country) को मुफ्त में सिलाई मशीन उपलब्ध करायी जा रही है. इस योजना के माध्‍यम से मह‍िलाएं स‍िलाई मशीन से घर बैठे रोजगार शुरू कर सकती हैं. सिलाई मशीन प्राप्‍त करने के ल‍िए आपको आवेदन करने की जरूरत होती है. यह योजना प्रत्‍येक राज्‍य की 50,000 महिलाओं के लिए बनाई गई है.

महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्र होने का मौका

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना (PM Free Silai Machine Yojana) से देश की महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने का मौका म‍िलता है. फ्री सिलाई मशीन योजना 2022 के तहत 20 से 40 वर्ष तक की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. इन्‍हें सिलाई मशीन (Sewing Machine) के लिए एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है.

ब‍िल्‍कुल फ्री मिलेगी सिलाई मशीन

सरकार की इस स्‍कीम के तहत गांव और शहर की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. योजना के तहत स‍िलाई मशीन पाने के ल‍िए आपको अपने दस्‍तावेज जैसे: आधार कार्ड, जन्म तिथि प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर आद‍ि की जरूरत पड़ेगी. यद‍ि आवदेक व‍िकलांग या व‍िधवा है तो उसके ल‍िए संबंध‍ित प्रमाणपत्र होना चाह‍िए.

ऐसे करना होगा आवेदन

सबसे पहले आप वेबसाइट www.india.gov.in पर जाएं. यहां से फ्री स‍िलाई मशीन प्राप्‍त करने के ल‍िए द‍िए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें. इसके बाद इस आवेदन पत्र में अपनी डिटेल्स (Details) भर दें. अंत में मांगे गए अपने डॉक्यूमेंट्स की फोटो स्‍टेट अटैच (Documents Attatch) कर दें.

आवेदन पत्र की होगी जांच

आवेदन पत्र को संबंध‍ित कार्यालय में सब्मिट (Submit) करने के बाद आपके आवेदन की जांच होगी. इसके बाद आपके एप्‍लीकेशन फॉर्म (Application Form) का संबंध‍ित कार्यालय के अधिकारी द्वारा सत्यापन होगा. इसके बाद आपको निशुल्क सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी.

योजना के ल‍िए पात्रता

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना 2022 के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं की उम्र 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. योजना के अंतर्गत श्रमिक महिलाओं के पत‍ि की आय 12,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. आर्थिक रूप से कमजोर मह‍िलाएं ही इस योजना के तहत आवेदन करने के ल‍िए पात्र होंगी. केंद्र की इस योजना के ल‍िए हर राज्य में 50 हजार से अधिक महिलाओं केा निशुल्क सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी.

Gold is highly sensitive to rising short-term US interest rates, which raise the opportunity cost of holding zero-yield bullion.


HIGHLIGHTS

  • Gold is highly sensitive to rising US interest rates
  • On Multi Commodity Exchange of India Limited (MCX), gold futures were at Rs 50,648
  • Gold is used as an inflation hedge
  • Gold prices on the international market touched a three-month low. The drop in rates came as an elevated dollar held down prices while investors await US monthly inflation data, which might impact the Federal Reserve's monetary policy stance and demand for bullion.
  • Spot gold held its ground at $1,838.55 per ounce, after falling to its lowest since February 11 earlier in the session, as a relatively strong dollar made greenback-priced bullion less attractive for overseas buyers. The US gold futures dipped 0.2 per cent to $1,836.60, according to a Reuters report.

    GOLD PRICE IN INDIA

    On the Multi Commodity Exchange of India Limited (MCX), gold futures were at Rs 50,648.

    While the 22-carat gold price on Wednesday was at Rs 46,750 per 10 gram, the 24-carat gold rate was Rs 51,000 per 10 gram, according to data on goodreturns.

    Readers please note that these rates do not include Goods and Services Tax (GST) and prices vary from state to state.

    WHY GOLD RATE IS DECLINING

    Gold is sitting at a critical price support level of about $1,830 and if inflation is softer than expected, prices might bounce, with investors prioritising the data's impact on the Federal Reserve rather than bullion's role as a hedge, said Ilya Spivak, a currency strategist at DailyFX, Reuters reported.

  • If inflation is in line or even a little bit hotter, which is the main risk, gold prices might break lower through $1,800 to the next big test at $1,680, Spivak added.

    Gold is highly sensitive to rising short-term US interest rates, which raise the opportunity cost of holding zero-yield bullion.

    "The problem for gold investors and other commodities that have been used as an inflation hedge is that the Fed will at all costs raise rates to snuff out the inflation fires," said Stephen Innes, managing partner at SPI Asset Management, as per the Reuters report.

Stock Market Closing: मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 866 अंकों की गिरावट के साथ 54,835 अंकों पर बंद हुआ है तो निफ्टी 271 अंकों की गिरावट के साथ 16,411 अंकों पर बंद हुआ है. 


Stock Market Closing 6th May 2022:
हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहद निराश करने वाला रहा.
अमेरिकी और एशियाई शेयर बाजार में गिरावट के चलते भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. 
निवेशकों के मुनाफावसूली और बिकवाली के चलते बाजार में मायूसी है. 
दो महीने के सबसे निचले स्तरों पर बाजार पर बंद हुआ है. 

कैसे बंद हुआ बाजार

शुक्रवार का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 866 अंकों की गिरावट के साथ 54,835 अंकों पर बंद हुआ है तो निफ्टी 271 अंकों की गिरावट के साथ 16,411 अंकों पर बंद हुआ है. 

सेक्टोरियल इंडेक्स

शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में एनर्जी सेक्टर को छोड़कर ऑटो, 
मेटल्स, एनर्जी, 3
सर्विस सेक्टर , बैंकिंग, ऑयल एंड गैस सेक्टर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर लाल निशान में बंद हुए.

निफ्टी के 50 शेयरों में 12 शेयर हरे निशान .

में बंद हुए तो 38 शेयर लाल निशान में बंद हुए
वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में 7 शेयर हरे निशान में तो 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए. 

Multibagger Stocks: अगर आप देश में बढ़ती महंगाई से हैं परेशान तो ऐसे शेयरों में निवेश करें जो मोटी कमाई करा रहे हैं. खाने के तेल से जुड़े अगर ये 5 शेयरआपके पोर्टफोलियो में हैं तो जोरदार कमाई तय है....


Multibagger Stocks: 

इंडोनेशिया ने देश में पाम ऑयल (Palm Oil) के बढ़ते दामों को नियंत्रित करने के लिए इसके निर्यात (Export) पर प्रतिबंध लगा दिया है. 

इससे इंडोनेशिया (Indonesia) में पाम ऑयल की चढ़ते दामों पर लगाम लग सकती है लेकिन भारत में इसका उलटा असर देखने को मिल सकता है.

इंडोनेशिया सरकार ने अपने घरेलू बाजार में पाम ऑयल कमी से बचने के लिए यह कदम उठाया है. 

हालांकि भारत पाम ऑयल का सबसे बड़ा इंपोर्टर है. 

खबरों के मुताबित इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है .

कि भारत में खाने के तेल बनाने वाली इंडस्ट्री ज को वर्तमान स्थिति से फायदा होगा.

क्या होगा फायदा?

इंडोनेशिया की तरफ से पाम ऑयल के एक्सपोर्ट पर रोक से सनफ्लावर, सरसों के तेल, 

सोया ऑयल जैसे सभी खाने के तेलों की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है.

इससे भारतीय खाद्य तेल कंपनियों को उनके अनसोल्ड इवेंट्री पर बड़ा फायदा हो सकता है.

Marico-

मैरिको देश की अग्रणी कंज्यूमर गुड्स कंपनी है.

इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मे नारियल तेल, हेयर ऑयल, खाने के तेल और पुरुषों के ग्रूमिंग प्रोडक्ट शामिल हैं. 

कंपनी की कुल कमाई का 66 फीसदी हिस्सा खाने के तेलों से मिलता है. 

मैरिको के खाने के तेल के ब्रांड Saffola की सुपर प्रीमियम रिफाइड सेगमेंट में 83 पर्सेंट बाजार हिस्सेदारी है. 

बाजार की मौजूदा परिस्थितियों में मैरिको को बड़ा फायदा होता नजर आएगा.

Ruchi Soya-

रुचि सोया खाने के तेलों के कारोबार में बड़ा नाम है. 

इसके अलावा यह देश की सबसे बड़ी पाम ऑयल प्लान्टेशन कंपनी भी है. 

देश भर में रुचि सोया की 22 ईकाईयां है. Ruchi Gold, Nutrela, Sunrich और Mahakosh कंपनी के जाने माने ब्रांड हैं.

Agro Tech Foods-

एग्रोटेक फूड्स खाद्य तेल और ब्रांडेड फूड्स बिजनेस का जाना माना नाम है. 

कंपनी की आय का बड़ा हिस्सा खाद्य तेल से आता है.

Sundrop और Act-II जैसे ब्रांड के नाम से कंपनी अपने उत्पाद बेचती है. 

एग्रोटेक फूड की आय का 60 फीसदी हिस्सा खाने के तेल के कारोबार से आता है.

 खाने के तेल के बाजार में कंपनी का मार्केट शेयर 13.8 फीसदी है.

Gokul Agro Resources-

गोकुल एग्रो रिसोर्स कंपनी खाने का तेल बनाने के साथ ही गैर खाद्य तेल और उससे जुड़े दूसरे प्रोडक्ट्स भी बनाती है.

ये खाद्यान्न, मसाले , तिलहन, फीड जैसे डाइवर्सीफाइड कारोबार में भी है. 

Vitalife, Makeh, Zaika, Pride, और Puffpride गोकूल एग्रो के जाने पहचाने ब्रांड हैं. 

कंपनी की सीड प्रोसेसिंग कैपिसिटी 3200 टन प्रति दिन की है और ऑयल रिफाइनिंग कैपिसिटी 3,400 टन प्रति दिन की है.

Adani Wilmar- 

अडानी विल्मर देश की जानी-मानी एफएमसीजी कंपनी है जो खाने के तेल, आटे , चावल, दाल और शुगर के कारोबार में है. कंपनी की आय का 65 फीसदी हिस्सा खाद्य तेल से आता है. 

कंपनी Fortune ब्रांड के तहत खाने के तेल की बिक्री करती है.

इंडोनेशिया के कदम से भले ही वहां पाम ऑयल की कीमतों में बढ़त पर विराम लग जाए लेकिन भारत में इसका उलटा असर देखने को मिल सकता है. 

भारत में पाम ऑयल के साथ ही दूसरे खाद्य तेलों की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते यहां कि कंपनियों को फायदा होने की संभावना है.

सरकार के कदमों का फायदा

वहीं भारत सरकार ने देश में Edible Oil-Oil Palm जैसे नेशनल मिशन का ऐलान किया है जिससे की देश में पाम ऑयल का प्रोडक्शन बढ़ सके और इंपोर्ट पर निर्भरता घट सके. 

इस मिशन से देश की खाद्य तेल बनाने वाली कंपनियों के लिए नए मौके आएंगे. 

ऐसे में मध्यम से लंबी अवधि के लिहाज से खाद्य तेल के स्टॉक एक बेहतर दांव हो सकते हैं.



Delhivery IPO: यूनिकॉर्न बनी लॉजिस्टिक्स ( Logistics) क्षेत्र से जुड़ी कंपनी Delhivery इसी महीने अपना आईपीओ (Intial Public Offering) लेकर आने वाली है.


Delhivery IPO:

IPO के जरिये एक और यूनिकॉर्न ( Unicorn) कंपनी Delhivery स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchanges) पर लिस्टिंग की तैयारी में है. 

साल 2019 में यूनिकॉर्न बनी लॉजिस्टिक्स ( Logistics) क्षेत्र से जुड़ी कंपनी Delhivery इसी महीने अपना आईपीओ ( Intial Public Offering) लेकर आ सकती है. 

सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने Delhivery को आईपीओ लाने की मंजूरी पहले ही दे दी है. Delhivery के आईपीओ का इश्यू साइज 7,460 करोड़ रुपये का होगा.  

7,460 करोड़ रुपये का होगा आईपीओ!

Delhivery ने बीते साल आईपीओ लाने के लिये सेबी (Securities and Exchange Board of India) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DHRP) दाखिल किया था. 

इस पब्लिक इश्यू में पांच हजार करोड़ रुपये (5,000 करोड़ रुपये) का प्राइमरी इश्यू शामिल होगा. 

इसके अलावा आईपीओ के जरिये Delhivery में इसके मौजूदा निवेशक कंपनी में 2,460 करोड़ रुपये में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. 

निवेशक भी बेचेंगे अपनी हिस्सेदारी

कंपनी में प्रमुख शेयरधारकों में China Momentum Fund, 

carlyle, Softbank और Times Internet शामिल है. 

China Momentum Fund 400 करोड़ रुपये, 

Carlyle - 920 करोड़ रुपये, SoftBank - 750 करो़ड़ रुपये और Times Internet - 330 करोड़ रुपये में अपनी हस्सेदारी बेचेंगे. 

आईपीओ प्राइस के हिसाब से कंपनी को 42,000 करोड़ रुपये की वैल्युएशन मिलने की उम्मीद है.

आईपीओ के जरिये जुटाई जाने वाली रकम में से कंपनी अपने आर्गेनिक ग्रोथ पर 2,500 करोड़ रुपये,

अधिग्रहण और दूसरे रणनीतिक विकास पर 1,250 करोड़ रुपये खर्च करेगी.


Stock Market Closing 29th April: आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 460.19 अंक यानी 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 57,060.87 पर बंद हुआ है.

Stock Market Closing: 
शेयर बाजार की आज सुबह शुरुआत तेजी के साथ हुई थी पर दिन के कारोबार में बाजार ने सारी बढ़त खो दी है. 
आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. 
आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी सेशन में शेयर बाजार की गिरावट के साथ ही क्लोजिंग हुई है. 
कैसे बंद हुआ बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 460.19 अंक यानी 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 57,060.87 पर बंद हुआ है. 
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 142.50 अंक यानी 0.83 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,102.55 पर जाकर बंद हुआ है.
आज के चढ़ने वाले और गिरने वाले शेयर
आज के चढ़ने और गिरने वाले शेयरों की बात करें तो एचडीएफसी लाइफ 1.79 फीसदी ऊपर बंद हुआ.
टाटा कंसोर्शियम 1.56 फीसदी की तेजी पर रहा. 
कोटक महिंद्रा बैंक में 1.36 फीसदी की तेजी पर बंद देखने को मिला है और सन फार्मा में 0.98 फीसदी का उछाल रहा. 
एचडीएफसी बैंक में 0.78 फीसदी की शानदार मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है.
आज के गिरने वाले शेयर्स
एक्सिस बैंक 6.39 फीसदी और कोल इंडिया 3.89 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
अडानी पोर्ट्स 3.42 फीसदी और विप्रो 2.78 फीसदी की कमजोरी पर बंद हुए. 
ओएनजीसी 2.70 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हो पाया है. 
निफ्टी का कैसा रहा हाल
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 12 शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं और 38 शेयरों में गिरावट का लाल निशान बाकी रहा. 
बैंक निफ्टी की बात करें तो ये 334 अंक टूटकर 36,088 पर बंद हुआ है.

Gold Silver Rate Today 29th April: दिल्ली के सर्राफा बाजार में रिटेल दाम देखें तो 590 रुपये की उछाल के साथ 24 कैरेट सोना आज 52960 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.


Gold Silver Rate Update

सोना और चांदी आज जोरदार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और चांदी तो करीब 1 फीसदी की उछाल दिखा रही है. 

ग्लोबल बाजार में भी सोना और चांदी जोरदार उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. 

देश में 3 मई को अक्षय तृतीया का त्योहार आने वाला है और इससे पहले सोने और चांदी की मांग में इजाफा देखा जा रहा है जिसके चलते दामों में बढ़त दर्ज की जा रही है.

एमसीएक्स पर सोना और चांदी कैसा कर रहे हैं कारोबार

एमसीएक्स पर सोना आज 404 रुपये की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है और 0.79 फीसदी की मजबूती के साथ 51,666 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. 

इसका जून वायदा लगातार कई दिनों से उतार-चढ़ाव दिखा रहा है पर आज इसमें तेजी के साथ ही कारोबार हो रहा है.

चांदी में आज कैसा है हाल

चांदी की चमक आज जोरदार हो रही है और इसमें 600 रुपये से ज्यादा का उछाल प्रति किलो पर देखा जा रहा है. 

चांदी का मई वायदा आज 620 रुपये प्रति किलो या 0.97 फीसदी की उछाल के साथ 64,537 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है. 

दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज सोने के दाम

दिल्ली के सर्राफा बाजार में रिटेल दाम देखें तो 590 रुपये की उछाल के साथ 24 कैरेट सोना आज 52960 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है. 

वहीं 22 कैरेट सोने का दाम 550 रुपये की तेजी के साथ 48,550 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 

PPF Account पीपीएफ यानी सार्वजनिक भविष्य निधि योजना का लाभ देश का कोई भी नागरिक उठा सकता है। डाकघर में आसानी से पीपीएफ खाता खुलवाया जा सकता है। इसपर डाकघर में आसानी से पीपीएफ खाता खुलवा सकते हैं।


बिजनेस डेस्क।
 निवेश करना एक अच्छी आदत हो सकती है। हालांकि, निवेश कई तरह के होते हैं। कुछ निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन होते हैं और कुछ निवेश ऐसे होते हैं, जिनमें बाजार के उतार-चढ़ाव का उनके रिटर्न से कोई लेना देना नहीं होता। जिस निवेश में बाजार के जोखिमों का खतरा नहीं होता, उन्हें सुरक्षित निवेश माना जाता है। ऐसे में अगर आप अपने लिए सुरक्षित निवेश के विकल्प तलाश रहे हैं, तो आज हम आपको पीपीएफ यानी सार्वजनिक भविष्य निधि योजना की जानकारी देने वाले हैं। आप किसी भी डाकघर में आसानी से पीपीएफ खाता खुलवा सकते हैं। चलिए, इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

Post Office में PPF खाता कौन खोल सकता है?

भारतीय डाक की वेबसाइट के अनुसार, कोई भी भारतीय नागरिक पीपीएफ खाता खुलवा सकता है। इसके अलावा, नाबालिग या मानसिक रूप से बीमार/कमजोर व्यक्ति की ओर से उसके अभिभावक खाता खुलवा सकते हैं। यहां गौर देने वाली बात यह है कि पूरे देश में डाकघर या किसी भी बैंक में केवल एक ही खाता खोला जा सकता है।

पीपीएफ खाते पर कितना ब्याज मिलता है?

पीपीएफ खाते पर 7.1 फीसदी का वार्षिक ब्याज मिलता है। यह चक्रवृद्धि वार्षिक ब्याज होता है। ब्याज की गणना कैलेंडर माह के लिए पांचवें दिन की समाप्ति और महीने के अंत के बीच खाते में सबसे कम शेष राशि पर की जाती है। ब्याज प्रत्येक वित्तीय वर्ष के अंत में खाते में जमा किया जाता है।

जमा के क्या हैं नियम?

एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम राशि 1,50,000 रुपये जमा किए जा सकते हैं. जमा करने की अधिकतम सीमा 1.50 लाख रुपये है, जिसमें किसी भी व्यक्ति के अपने खाते और उसके द्वारा एक नाबालिग की ओर से खोले गए खाते में जमा राशि शामिल होगी. इस सीमा के अंदर वित्त वर्ष में कितनी भी बार 50 रुपये के गुणक की किस्तों में राशि जमा की जा सकती है।


केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्‍ता बढ़ाने के बाद अब सरकार ने उन छूटे लोगों भी इसका फायदा देने का ऐलान किया है जो 7वें वेतन आयोग के तहत नहीं आते हैं। इन कर्मचारियों के DA में 1 जनवरी से बढ़ोतरी की गई है।

7th Pay Commission पा रहे केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance, DA) में बढ़ोतरी का तोहफा देने के बाद अब केंद्र सरकार के दूसरे कर्मचारियों को भी इसका फायदा मिलेगा। क्‍योंकि सरकार ने 5th Pay Commission और 6th Pay Commission के कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। सरकारी आदेश के मुताबिक केंद्र सरकार और केंद्रीय स्वायत्त निकायों (Public sector undertakings) के 5वें वेतन आयोग और छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 1 जनवरी 2022 से बढ़ोतरी की गई है।

5वें और छठे वेतन आयोग वालों को फायदा

सरकारी आदेश के मुताबिक 5वें वेतन आयोग के तहत केंद्र सरकार और केंद्रीय स्वायत्त निकायों के कर्मचारियों का मौजूदा महंगाई भत्‍ता 368 फीसद से बढ़ाकर 381 फीसद किया जा रहा है। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2022 से लागू होगी। वहीं छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता मौजूदा 196 से बढ़ाकर 203 प्रतिशत किया जा रहा है। इसके साथ ही केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों या पारिवारिक पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (Dearness Relief, DR) का पेमेंट भी 1 जनवरी, 2022 से संशोधित किया गया है। केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों को देय मंहगाई राहत 1 जनवरी, 2022 से 31 प्रतिशत की मौजूदा दर से बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दी गई है।

मार्च में बढ़ा था DA

एजी ऑफिस ब्रदरहुड, प्रयागराज के पूर्व अध्‍यक्ष हरिशंकर तिवारी के मुताबिक सरकार ने पहले 7वें वेतन आयोग वाले केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ाया था। मार्च में उनके महंगाई भत्‍ते में 3 फीसद की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया था। इसके साथ ही पेंशनरों की महंगाई राहत में भी बढ़ोतरी लागू हो गई थी।

किस विभाग के कर्मचारियों को होगा फायदा

Civilian Central Government Pensioners/Family Pensioners including Central Govt. absorbee pensioners in PSU/Autonomous Bodies

The Armed Forces Pensioners, Civilian Pensioners paid out of the Defence Service

All India Service Pensioners

Railway Pensioners/family pensioners



केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए संशोधित महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दरें 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी होंगी


केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता। पता करें
सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की संशोधित दरें
कितना जारी की है

वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने केंद्र सरकार और केंद्रीय स्वायत्त निकायों के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) की संशोधित दरें जारी की हैं। संशोधित डीए दरें उन कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी होंगी, जो 5वें, 6वें और 7वें वेतन आयोग के अनुसार पूर्व-संशोधित वेतनमान में अपना वेतन प्राप्त कर रहे थे।
सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन पाने वाले कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इन कर्मचारियों को अब उनके मूल वेतन का करीब 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा।

छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन पाने वाले कर्मचारियों को 203 प्रतिशत डीए मिलेगा। कर्मचारियों के मामले में 5वें वेतन आयोग द्वारा निर्धारित वेतनमान के तहत डीए 381 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है.
वित्त मंत्रालय के इस कदम से केंद्र सरकार के 47.68 लाख कर्मचारियों को लाभ होने की उम्मीद है। इसके दायरे में करीब 67 लाख पेंशनभोगी भी आएंगे।

महंगाई की भरपाई के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को डीए की अतिरिक्त किस्त जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

31 मार्च, 2022 को जारी अपने कार्यालय ज्ञापन में, व्यय विभाग ने कहा कि संशोधित वेतन संरचना में मूल वेतन शब्द का अर्थ सरकार द्वारा स्वीकृत 7वें सीपीसी की सिफारिशों के अनुसार वेतन मैट्रिक्स में निर्धारित स्तर पर लिया गया वेतन है, लेकिन ऐसा नहीं है किसी अन्य प्रकार के वेतन जैसे विशेष वेतन आदि को शामिल करें।

केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (डीआर) का अनुदान भी उसी संशोधित दर पर लागू होगा, जैसा कि कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी से तय किया गया है। राष्ट्रीयकृत बैंकों सहित पेंशन संवितरण प्राधिकरण गणना करेंगे।

 


Market Capitalization: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर ने 2022 में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. 2022 में इसके शेयर में 116 फीसदी के करीब उछाल आ चुका है

Adani Green Energy Share Update: अडानी समूह ( Adani Groups) की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energyमार्केट कैपिटलाईजेशन (Market capitalization) के लिहाज से देश की 8वीं सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. मार्केट कैपिटलाईजेशन के मामले में अडानी ग्रीन एनर्जी ने बजाज फाइनैंस और एचडीएफसी जैसी दिग्गज कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है.

अडानी ग्रीन एनर्जी बनी 8वीं बड़ी कंपनी
बुधवार को शेयर बाजार में ट्रेडिंग के दौरान अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में शानदार तेजी देखी गई थी. दिन के कारोबार में ये 5.75 फीसदी चढ़कर 2950 रुपये पर जा पहुंचा था. हालांकि 2.70 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2864.75 रुपये पर क्लोज हुआ. इसी के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैपिटलाईजेशन 4.48 लाख करोड़ रुपये जा पहुंचा जिसके बाद ये बाजार की 8वीं सबसे बड़ी कंपनी बन गई. 

अडानी ग्रीन एनर्जी से आगे कौन? 
रिलायंस इंडस्ट्रीज 17 लाख करोड़ रुपये के  साथ देश की सबसे बड़ी कंपनी है. दूसरे स्थान पर टीसीएस है जिसका मार्केट कैपिटलाईजेशन 13.39 लाख करोड़ रुपये है. एचडीएफसी बैंक 8.12 लाख करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर तो इंफोसिस 7.35 लाख करोड़ रुपये के साथ चौथे स्थान पर है. आईसीआईसीआई बैंक 5.29 लाख करोड़ रुपये के साथ पांचवें नंबर पर , हिंदुस्तान यूनीलीवर 5.05 लाख करोड़ के साथ  छठे स्थान पर, एसबीआई 4.61 लाख करोड़ रुपये के साथ सातवें स्थान पर है. अडानी ग्रीन एनर्जी 4.48 लाख करोड़ रुपये के साथ 8वें स्थान पर, वहीं बजाज फाइनैंस 4.43 लाख करोड़ रुपये और एचडीएफसी 4.31 लाख करोड़ रुपये के साथ नौवें और दसवें स्थान पर है.  

2022 में 116 फीसदी का रिटर्न
आपको बता दें गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर ने 2022 में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. 2022 में इसके शेयर में 116 फीसदी के करीब उछाल आ चुका है. यानि इस वर्ष के पहले ट्रेडिंग दिन आपने अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 1 लाख रुपये निवेश किया होता तो आपका निवेश 2.16 लाख रुपये हो चुका होता. 



घर बैठे,  ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2022

 

1. Article लिखकर

2. Blogging से

3. Vlogging से

4. Affiliate Marketing से

5. Dropshipping से

6. Share Marketing से

7. PPD Network से

8. Email Marketing से

9. Photography से

10. Facebook से

11. Website Designing से

12. Domain खरीदकर और बेचकर

13. Website Flipping से

14. Freelancing से

15. ऑनलाइन सामान बेंचकर पैसे कमाए

16. CPA Marketing से पैसे कमाए

 

अगर आपकोऊपर दिए गए किसी भी तरीके की जानकारी चाहिए तो , बिल्कुल आप मुझे मेल या कमैंट्स में अपने सवाल पोस्ट कर के पूछ सकते हैं।

धन्यवाद