In
finance
Stock Market Closing: Indian stock markets closed at two-month lows after heavy fall due to poor global cues
- By The Rahul Sinha
- On May 07, 2022
- No Comment
Stock Market Closing: मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 866 अंकों की गिरावट के साथ 54,835 अंकों पर बंद हुआ है तो निफ्टी 271 अंकों की गिरावट के साथ 16,411 अंकों पर बंद हुआ है.
हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहद निराश करने वाला रहा.
अमेरिकी और एशियाई शेयर बाजार में गिरावट के चलते भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ क्लोज हुआ है.
निवेशकों के मुनाफावसूली और बिकवाली के चलते बाजार में मायूसी है.
दो महीने के सबसे निचले स्तरों पर बाजार पर बंद हुआ है.
कैसे बंद हुआ बाजार
शुक्रवार का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 866 अंकों की गिरावट के साथ 54,835 अंकों पर बंद हुआ है तो निफ्टी 271 अंकों की गिरावट के साथ 16,411 अंकों पर बंद हुआ है.
सेक्टोरियल इंडेक्स
शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में एनर्जी सेक्टर को छोड़कर ऑटो,
मेटल्स, एनर्जी, 3
सर्विस सेक्टर , बैंकिंग, ऑयल एंड गैस सेक्टर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर लाल निशान में बंद हुए.
निफ्टी के 50 शेयरों में 12 शेयर हरे निशान .
में बंद हुए तो 38 शेयर लाल निशान में बंद हुए
.
वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में 7 शेयर हरे निशान में तो 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए.
Tags:
finance
Rahul Sinha is a Activist, Educationalist, Mentor, Speaker with great personality, Founder, Chairman at Shining Souls (Trust), Smart Move Academy with over a decade of experience in Social Activities & Educational Development for rural areas of India and for other lending institutions. He holds a Master degree in business administration (MBA) from the Symbiosis Institute of Business Management – SIBM, Pune.
0 comments:
Post a Comment