RBSE 12th Result 2022: Under this scheme, girls topping 12th will get scooty and 1 lakh rupees, see eligibility

Rajasthan Board Result 2022: 


बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

RBSE Rajasthan Board 2022: 
बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाली छात्राओं को मिलेगी पुरस्कार राशि।

हाइलाइट्स

  • जल्द आएगा राजस्थान बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट।
  • आगे की पढ़ाई के लिए मिलेगी पुरस्कार राशि।
  • प्राप्त करने होंगे सबस अधिक अंक।
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) राजस्थान बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट (RBSE 12th Result 2022) भी जल्द ही जारी होगा। हालांकि बोर्ड की तैयारी यह थी कि सभी स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाए। जहां साइंस का रिजल्ट सबसे पहले यानी मई के अंत में जारी किया जा सकता है वहीं 12वीं के आर्ट्स का रिजल्ट जून के पहले या दूसरे सप्ताह में घोषित किया जा सकता है और उसके बाद कॉमर्स का रिजल्ट जारी हो सकता है। हालांकि बोर्ड ने रिजल्ट तारीखों को लेकर कोई ऑफिशियल नोटिस जारी नहीं किया है। बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। छात्र बोर्ड की ऑफइशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
राजस्थान बोर्ड की 2022 परीक्षा में करीब 20 लाख छात्र शामिल हुए थे। शिक्षा में छात्राओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से कई कार्यक्रम चलाए जाते हैं और परीक्षा में टॉप करने वाले छात्राओं को कई तरह के पुरस्कार भी दिए जाते हैं। उन्हीं पुरस्कारों में से एक है प्रियदर्शनी इंदिरा सम्मान योजना। इस योजना को 2010 में शुरू किया गया था ताकि छात्राओं को अपनी आगे की पढ़ाई में कोई समस्या न आए। इस इनाम के अनुसार 12वीं में टॉप करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया जाता है और एक इनाम राशि प्रदान की जाती है। आइए जानते हैं कि इस पुरस्कार को प्राप्त करने की क्या योग्यता है और किस तरह का इनाम छात्राओं को दिया जाएगा।
योग्यता
1- यह पुरस्कार उन छात्राओं को दिया जाएगा जिन्होंने 12वीं के अलग-अलग स्ट्रीम में जिला स्तर पर फर्स्ट रैंक यानी प्रथम स्थान प्राप्त किया हो।
2- यह आवश्यक है कि टॉप करने वाली छात्रा द्वारा परीक्षा में 60% अंक प्राप्त किए गए हों।
3- छात्राओं द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म में भरे गये जाति की डिटेल ही अंतिम रूप से मान्य होंगे।
पुरस्कार
12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाली छात्राओं को पुरस्कार के रूप में एक स्कूटी के साथ-साथ 1,00,000 रुपये की इनाम राशि दी जाएगी।
पुरस्कार प्राप्त करने के लिए ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट
1- मार्कशीट की फोटोकॉपी
2- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
3- कास्ट सर्टिफिकेट
4- आधार कार्ड
5- इनकम सर्टिफिकेट
6- मूल निवास

0 comments:

Post a Comment