Multibagger Stocks: अगर आप देश में बढ़ती महंगाई से हैं परेशान तो ऐसे शेयरों में निवेश करें जो मोटी कमाई करा रहे हैं. खाने के तेल से जुड़े अगर ये 5 शेयरआपके पोर्टफोलियो में हैं तो जोरदार कमाई तय है....
Multibagger Stocks:
इंडोनेशिया ने देश में पाम ऑयल (Palm Oil) के बढ़ते दामों को नियंत्रित करने के लिए इसके निर्यात (Export) पर प्रतिबंध लगा दिया है.
इससे इंडोनेशिया (Indonesia) में पाम ऑयल की चढ़ते दामों पर लगाम लग सकती है लेकिन भारत में इसका उलटा असर देखने को मिल सकता है.
इंडोनेशिया सरकार ने अपने घरेलू बाजार में पाम ऑयल कमी से बचने के लिए यह कदम उठाया है.
हालांकि भारत पाम ऑयल का सबसे बड़ा इंपोर्टर है.
खबरों के मुताबित इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है .
कि भारत में खाने के तेल बनाने वाली इंडस्ट्री ज को वर्तमान स्थिति से फायदा होगा.
क्या होगा फायदा?
इंडोनेशिया की तरफ से पाम ऑयल के एक्सपोर्ट पर रोक से सनफ्लावर, सरसों के तेल,
सोया ऑयल जैसे सभी खाने के तेलों की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है.
इससे भारतीय खाद्य तेल कंपनियों को उनके अनसोल्ड इवेंट्री पर बड़ा फायदा हो सकता है.
Marico-
मैरिको देश की अग्रणी कंज्यूमर गुड्स कंपनी है.
इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मे नारियल तेल, हेयर ऑयल, खाने के तेल और पुरुषों के ग्रूमिंग प्रोडक्ट शामिल हैं.
कंपनी की कुल कमाई का 66 फीसदी हिस्सा खाने के तेलों से मिलता है.
मैरिको के खाने के तेल के ब्रांड Saffola की सुपर प्रीमियम रिफाइड सेगमेंट में 83 पर्सेंट बाजार हिस्सेदारी है.
बाजार की मौजूदा परिस्थितियों में मैरिको को बड़ा फायदा होता नजर आएगा.
Ruchi Soya-
रुचि सोया खाने के तेलों के कारोबार में बड़ा नाम है.
इसके अलावा यह देश की सबसे बड़ी पाम ऑयल प्लान्टेशन कंपनी भी है.
देश भर में रुचि सोया की 22 ईकाईयां है. Ruchi Gold, Nutrela, Sunrich और Mahakosh कंपनी के जाने माने ब्रांड हैं.
Agro Tech Foods-
एग्रोटेक फूड्स खाद्य तेल और ब्रांडेड फूड्स बिजनेस का जाना माना नाम है.
कंपनी की आय का बड़ा हिस्सा खाद्य तेल से आता है.
Sundrop और Act-II जैसे ब्रांड के नाम से कंपनी अपने उत्पाद बेचती है.
एग्रोटेक फूड की आय का 60 फीसदी हिस्सा खाने के तेल के कारोबार से आता है.
खाने के तेल के बाजार में कंपनी का मार्केट शेयर 13.8 फीसदी है.
Gokul Agro Resources-
गोकुल एग्रो रिसोर्स कंपनी खाने का तेल बनाने के साथ ही गैर खाद्य तेल और उससे जुड़े दूसरे प्रोडक्ट्स भी बनाती है.
ये खाद्यान्न, मसाले , तिलहन, फीड जैसे डाइवर्सीफाइड कारोबार में भी है.
Vitalife, Makeh, Zaika, Pride, और Puffpride गोकूल एग्रो के जाने पहचाने ब्रांड हैं.
कंपनी की सीड प्रोसेसिंग कैपिसिटी 3200 टन प्रति दिन की है और ऑयल रिफाइनिंग कैपिसिटी 3,400 टन प्रति दिन की है.
Adani Wilmar-
अडानी विल्मर देश की जानी-मानी एफएमसीजी कंपनी है जो खाने के तेल, आटे , चावल, दाल और शुगर के कारोबार में है. कंपनी की आय का 65 फीसदी हिस्सा खाद्य तेल से आता है.
कंपनी Fortune ब्रांड के तहत खाने के तेल की बिक्री करती है.
इंडोनेशिया के कदम से भले ही वहां पाम ऑयल की कीमतों में बढ़त पर विराम लग जाए लेकिन भारत में इसका उलटा असर देखने को मिल सकता है.
भारत में पाम ऑयल के साथ ही दूसरे खाद्य तेलों की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते यहां कि कंपनियों को फायदा होने की संभावना है.
सरकार के कदमों का फायदा
वहीं भारत सरकार ने देश में Edible Oil-Oil Palm जैसे नेशनल मिशन का ऐलान किया है जिससे की देश में पाम ऑयल का प्रोडक्शन बढ़ सके और इंपोर्ट पर निर्भरता घट सके.
इस मिशन से देश की खाद्य तेल बनाने वाली कंपनियों के लिए नए मौके आएंगे.
ऐसे में मध्यम से लंबी अवधि के लिहाज से खाद्य तेल के स्टॉक एक बेहतर दांव हो सकते हैं.
0 comments:
Post a Comment