Holiday Plan: If you plan to go on vacation, keep these accessories with you, you will look very stylish in the photo

Travelling Accessories List: अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके ट्रैवल बैग में ये चीजें जरूर होनी चाहिए. इससे आप ट्रिप में सेफ और स्टाइलिश दिखेंगी.

Summer Vecation Plan
गर्मियां आते ही बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी का मन कहीं न कहीं घूमने जाने का करने लगता है. 
गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पहाड़ों की ट्रिप जरूर करते हैं. बच्चों के स्कूल की छुट्टियां हो जाती हैं ऐसे में आप भी कहीं की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. 
घूमने जाने के नाम से ही मन खुश हो जाता है. 
हालांकि कहीं वेकेशन पर जाने से पहले पैकिंग करना अपने आप में एक टास्क है. 
क्या स्टाइल हो, कैसे कपड़े पहनें लड़कियां इसे लेकर बहुत पहले से ही प्लान करने लगती हैं. 
हालांकि ये सही भी है आपके दिमाग में सब कुछ पहले से ही क्लीअर होता है.
ऐसे में अगर आप भी अपना टैवल बैग पैक कर रही हैं तो आज हम आपको ऐसी 5 एक्सेसरीज बता रहे हैं जो आपके लुक को बेहद स्टाइलिश बना देंगी. 
आपको अपने साथ इन चीजों को जरूर कैरी करना चाहिए. इससे आपके फोटो भी शानदार आएंगे और आप सुरक्षित भी रहेगे. 
1- हेयरस्कार्फ-
अगर आप पहाड़ों पर घूमने जा रहे हैं तो आपको अपने साथ हेयरस्कार्फ जरूर कैरी करना चाहिए. 
स्कार्फ कैरी करने से आपका लुक काफी कूल और स्टाइलिश दिखेगा. 
किसी भी फंकी ड्रेस के साथ आप बालों को खुला रखें और साथ में हेयरस्कार्फ पहन लें. 
आप किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगेंगी. स्कार्फ से आप बालों को बांध भी सकती हैं. 
2- गॉगल्स-
फोटो में स्टाइलिश दिखना है तो गॉगल्स ले जाना बिल्कुन न भूलें. 
ये न सिर्फ आपको तेज धूप से बचाएगा बल्कि अल्ट्रा वायलेट किरणों से आपकी आंखों को प्रोटेक्ट करेगा. 
चश्मा लगाने से लुक काफी स्टाइलिश लगता है. 
धूप से होने वाले नुकसान से बचने के लिए अच्छी क्वालिटी के गॉगल्स ही इस्तेमाल करें. गॉगल्स सूट, ड्रेस, स्कर्ट और शॉर्ट्स सभी पर खूबसूरत लगते हैं. 
3- लेयर्ड नेकलेस- 
आजकल कई लेयर वाले नेकलेस काफी ट्रेंड में हैं. 
अगर आप वेकेशन पर जाने का प्लान कर रही हैं और खुद को कूल और स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो आप इस तरह के नेकलेस जरूर कैरी करें. 
इससे ड्रेस या गाउन को एकदम क्लासी लुक मिलेगा. 
आप इसे पर्ल, व्हिमसिकल गोल्डन या फंकी लुक में ले सकती हैं. 
इस तरह की एक्सेसरीज से आप बेहद स्टाइलिश दिखेंगी. 
4- सन प्रोटेक्शन ऐससरीज-
आप चाहें पहाड़ों पर जा रहे हैं या बीच पर आपको धूप से अपनी त्वचा को बचाना सबसे जरूरी है. 
इसके लिए सन-ब्लॉक क्रीम हमेशा अपने साथ कैरी करें. 
वेकेशन के दौरान अक्सर लोगों को टैनिंग की समस्या हो जाती है, जिससे चेहरा और हाथ- पैर काले हो जाते हैं. 
गर्मी में कुछ लोगों को सन बर्न की समस्या भी हो जाती है. 
ऐसे में डॉक्टर की सलाह से एक सही एसपीएफ वाला सन-स्क्रीन लोशन अपने साथ जरूर रखें.
5- हैट- 
धूप और गर्मी से बचने के लिए आपको अपने साथ हैट जरूर कैरी करना चाहिए. 
हैट न सिर्फ आपको धूप से बचाएगा बल्कि इससे आपको स्टाइलिश लुक भी मिलेगा.
गर्मी में हैट वाली फोटो आपको कूल लुक देंगी. 
हैट आपके लुक को कई गुना एन्हांस करेगा.
हैट लगाने से आपके बाल धूप और धूल से भी बच जाएंगे साथ ही आपका लुक भी पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म हो जाएगा.

0 comments:

Post a Comment