UGC NET 2022: Application form for UGC NET released, check important dates here

UGC: यूजीसी नेट के लिए आवेदन पत्र ugcnet.nta.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं.


UGC NET 2022: 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2022 के लिए अधिसूचना और आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं.

उम्मीदवार यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 साइकिल के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

आवेदन करने के इच्छुक उम्मदीवार आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 मई तय की गई है. 

जबकि यूजीसी नेट 2022 परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा अभी बाकी है.

एनटीए जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 और कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 82 विषयों में सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता परीक्षा आयोजित करेगा. 

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 दोनों चक्रों के जेआरएफ के स्लॉट को मिला दिया गया है, 

जबकि जेआरएफ के विषयवार सह श्रेणी-वार आवंटन की पद्धति में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

यूजीसी नेट 2022 के लिए आवेदन इस प्रकार करें

  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
  • चरण 2: होमपेज पर एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें.
  • चरण 3: पहले पंजीकरण करें और फिर आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें.
  • चरण 4: आवश्यक विवरण दर्ज करें, दस्तावेज अपलोड करें और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
  • चरण 5: अपना आवेदन जमा करें और फाइनल पेज को डाउनलोड करें.

यूजीसी नेट 2022: ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन विंडो: 30 अप्रैल से 20 मई.
  • आवेदन सुधार विंडो: 21 से 23 मई.

आवश्यक जानकारी

परीक्षा केंद्रों के शहरों की सूचना बाद में घोषित की जाएगी. 

प्रवेश पत्र की उपलब्धता, परीक्षा तिथि को बाद में घोषित किया जाएगा. 

परीक्षा का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक है.

0 comments:

Post a Comment