NEET परीक्षा के उम्मीदवार ने कथित तौर पर पढ़ाई के स्ट्रेस के कारण खुद की जान ले ली।
मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली NEET परीक्षा को बेहद कठिन माना जाता है। नीट देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है और हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं। यह परीक्षा इतनी कठिन होती है कि कई छात्र तो इसे 2-3 प्रयासों में भी नहीं निकाल पाते। ऐसे कई मामले आ चुके हैं जहां नीट के उम्मीदवार पढ़ाई का प्रेशर नहीं झेल सके और परेशान होकरउन्होंनेआत्महत्या कर ली। ऐसी ही एक और मामला सामने आया है। यह मामला लखनऊ का है। एक रिटायर्ड कॉन्स्टेबल के बेटे ने सोमवार रात लखनऊ में अपने पिता की रिवॉल्वर से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। नीट के उम्मीदवार आशुतोष ने खुद की जान इसीलिए ले ली क्योंकि वह पढ़ाई से होने वाले स्ट्रेस को नहीं सह पा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि पीड़ित नीट की मेडिकल परीक्षा पास नहीं कर सका और वह इसका प्रेशर भी नहीं झेल सका। पीड़ित ने रात का खाना खाने के बाद अपनी जान दे दी और जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि वह खून से लथपथ पड़ा था। आशुतोष अपने परिवार के साथ आशियाना थाना क्षेत्र में रहता था। पुलिस को घटनास्थल से एक लाइसेंसी पिस्टल भी मिली है। पुलिस ने कहा कि पीड़ित ने अपने सुसाइड नोट में इस कदम के पीछे पढ़ाई के कारण होने वाले स्ट्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, मध्य क्षेत्र, राघवेंद्र मिश्रा ने कहा, "युवक की मौत उसके पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से आत्महत्या से हुई। हमने एक सुसाइड नोट बरामद किया है और शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है।"
Rahul Sinha is an Activist, Educationalist, Mentor, Speaker with great personality, Founder, Chairman at Shining Souls (Trust), Smart Move Academy with over a decade of experience in Social Activities & Educational Development for rural areas of India and for other lending institutions. He holds a Master degree in business administration (MBA) from the Symbiosis Institute of Business Management – SIBM, Pune.
0 comments:
Post a Comment