इंडियन प्रीमियर लीग के सुपर संडे में 17 अप्रैल को शाम एक शानदार मैच देखने को मिला। चेन्नई के खिलाफ गुजरात टाइटंस की टीम ने किलर मिलर कहे जाने वाले डेविड मिलर की तूफानी जिम्मेदारी भरी पारी के दम पर हारी बाजी पटल दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने 5 विकेट पर 169 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में 19.5 ओवर में 7 विकेट गंवाकर गुजरात ने जीत हासिल की।

नए कप्तान राशिद खान की कप्तानी में खेलने उतरी गुजरात की टीम ने अपनी लय को बिगड़ने नहीं दिया। चेन्नई से मिले 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 87 रन पर गुजरात ने 5 विकेट गंवा दिए थे। शुभमन गिल, विजय शंकर अपना खाता नहीं खोल पाए तो रिद्धिमान साहा 11 और अभिनव मनोहर 12 रन बनाकर वापल लौट गए। तीन विकेट गिरने के बाद मैदान पर कदम रखने वाले डेविड मिलर ने जिम्मेदारी से पारी को आगे बढ़ाया और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे।

Also Read: Bhuvneshwar Kumar became the highest wicket-taker in IPL powerplay, broke Sandeep Sharma's record

 मिलर ने खेली 94 रन की नाबाद पारी

चेन्नई की टीम को एक वक्त पर जीत करीब लगने लगी थी लेकिन मिलर ने अकेले दम पर संघर्ष जारी रखते हुए मैच को अंजाम तक पहुंचाया। 52 गेंद पर 8 चौके और 6 छक्के के दम पर इस धुरंधऱ ने नाबाद 94 रन की पारी खेल टीम तो जीत तक पहुंचाया। महज 28 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के जमाते हुए इस खिलाड़ी ने अपने पचास रन पूरे किए थे।

आखिरी ओवर में दिलाई जीत

गुजरात को चेन्नई के खिलाफ आखिरी 6 गेंद पर 13 रन की जरूरत थी और पिछले ओवर की दो लगातार गेंद पर टीम ने विकेट गंवाया था। पारी का आखिरी ओवर करने आए क्रिस जार्डन ने पहली दो गेंद पर एक भी रन नहीं दिया। 4 गेंद पर 13 रन की जरूरत थी और तीसरी गेंद पर मिलर ने जोरदार छक्का जमाया। अगली गेंद नो बाल हुई और गुजरात को फ्री हिट मिला जिसका भरपूर फायदा उठाते हुए मिलर ने चौका जमाया। पांचवीं गेंद पर दो रन लेकर इस खिलाड़ी ने टीम को मुश्किल रही जीत दिलाई

मिलर ने जमीन पर लेट मनाया जश्न

चेन्नई के खिलाफ मुश्किल लग रही जीत को गुजरात के लिए हासिल करने के बाद मिलर ने जमकर जश्न मनाया। विनिंग शाट लगाने के बाद उन्होंने जमीन पर हेलीकाप्टर जैसे उड़ान भरते हुए जीत का जश्न मनाया। यह शानदार लम्हा भला कैमरा की नजरों से कैसे बच जाता। तो उस उड़ान भरते मिलर की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। गुजरात की टीम ने भी इस तस्वीर को अपने हैंडल पर पोस्ट किया।