भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ा संदीप शर्मा का रिकार्ड

पंजाब के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं इस मैच में पावरप्ले के दौरान धवन का विकेट लेकर उन्होंने संदीप शर्मा का रिकार्ड तोड़ दिया। आइपीएल में अब पावरप्ले यानी 1-6 ओवर के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भुवी अब पहले नंबर पर आ गए हैं जबकि संदीप शर्मा दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। भुवी ने अब तक आइपीएल में पावरप्ले में कुल 54 विकेट लिए हैं जबकि इस मामले में दूसरे नंबर पर संदीप शर्मा हैं जिनके नाम पर 53 विकेट दर्ज है। आइपीएल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 52 विकेट के साथ जहीर खान मौजूद हैं तो वहीं 51 विकेट लेकर उमेश यादव चौथे स्थान पर हैं। 

आइपीएल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टाप 4 गेंदबाज- 

54 विकेट - भुवनेश्वर कुमार

53 विकेट - संदीप शर्मा

52 विकेट - जहीर खान

51 विकेट - उमेश यादव

इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने पंजाब के खिलाफ 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। भुवी ने शिखर धवन को 8 रन पर कैच आउट करवाया तो वहीं खतरनाक साबित हो रहे लियाम लिविंगस्टोन को 60 रन पर कप्तान केन के हाथों कैच करवाया। वहीं तीसरा विकेट उन्होंने शाहरुख खान के तौर पर हासिल किया जिन्होंने 26 रन बनाए थे।