In
SPORTS
Khelo India Youth Games: 'Khelo India Youth Games 2021' to start from June 4, know where to watch live streaming
- By The Rahul Sinha
- On April 28, 2022
- No Comment
Khelo India Youth Games: 4 जून से 13 जून 2022 तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन हरियाणा में किया जाएगा. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अंडर-18 आयु वर्ग के 25 खेलों में भारतीय मूल के 5 खेल शामिल हैं.
4 जून से 13 जून 2022 तक 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021' का आयोजन हरियाणा में किया जाएगा.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अंडर-18 आयु वर्ग के 25 खेलों में भारतीय मूल के 5 खेल शामिल हैं.
ये गेम पंचकूला के अलावा शाहाबाद, अंबाला, चंडीगढ़ और दिल्ली में होंगे.
इन खेलों में करीब 8,500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. ऐसे में अब इसके प्रसारण को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.
यहां होगा इन खेलो का प्रसारण
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी+हॉटस्टार पर होगा.
इस बार की जानकारी खुद स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है.
इस बात जानकारी देते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि यदि आप देश की युवा प्रतिभाओं को अपनी काबिलियत साबित करते हुए देखना चाहते हैं,
तो आप यहां पर उन्हें देख सकते हैं.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स फिर से वापस आ गया है.
खेलो इंडिया.. के लिए तैयारियां पूरी
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बैठक की थी.
इस बैठक में खेल और युवा मामलों के राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह भी मौजूद थे.
बैठक के बाद सीएम ने जानकारी देते हुए कहा,
'8 मई को पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का मैस्कट और लोगो लॉन्च किया जाएगा.
इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं.' उन्होंने कहा कि खेलों के लिए 2-3 मल्टीपरपज हॉल,
सिंथेटिक ट्रैक, एथलेटिक ट्रैक का निर्माण किया गया है.
इसके अलावा, बैडमिंटन हॉल, राजकीय महिला महाविद्यालय,
सेक्टर 14, पंचकूला में सभागार का कार्य भी पूरा कर लिया गया है.
Tags:
SPORTS
Rahul Sinha is a Activist, Educationalist, Mentor, Speaker with great personality, Founder, Chairman at Shining Souls (Trust), Smart Move Academy with over a decade of experience in Social Activities & Educational Development for rural areas of India and for other lending institutions. He holds a Master degree in business administration (MBA) from the Symbiosis Institute of Business Management – SIBM, Pune.
Related Posts
IPL 2022: Sanju Samson praised Hardik, said today was his day, told why Bolt did not play
IPL 2022: Suspense on Deepak Chahar playing T20 World Cup, will be away from cricket for four months due to back injury
Now Jammu and Kashmir will be recognized by sports grounds, players of the state are earning name at international level
0 comments:
Post a Comment