Athletes for the first time will play directly in the open category of the National | Athletics Federation of India

 


एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया: पहली बार एथलीट , नेशनल के ओपन वर्ग में डायरेक्ट खेलेंगे

एथलेटिक्स के तीन खेलों के लिए , महिला - पुरुष वर्ग के एथलिट को यह सौगात मिली है।  वह तीन खेल इवेंट इस प्रकार से हैं :

400 मीटर रेस

भाला फेक 

वाक रेस 

इन तीनो खेलों में , एथलिट बिना स्टेट चैंपियनशिप खेले , सीधे नेशनल खेल सकते हैं।  इसके लिए एथलिट को खुद ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा , एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के वेबसाइट पर जाकर।  

रजिस्ट्रेशन करने का लिंक निचे दिया गया है :

https://indianathletics.in/afi_ors_test/new-user-registration

रेजिस्टशन करते वक़्त जो जानकारी आपको भरनी है वो इस प्रकार से है :

पहले पेज पर -

पहला नाम 

अंतिम नाम 

जन्म तिथि 

ई-मेल

मोबाइल नंबर 

आधार संख्या 

लिंग 

पिता का नाम 

माता का नाम 

पता 

जिला

राज्य 


इसके अलावा आपको तीन चीज़ें अपलोड करनी होंगी , वो इस प्रकार से है :

पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ / छायाचित्र (फोटो का बैकग्राउंड बिल्कुल प्लेन होना चाहिए और साइज 3 MB से कम होना चाहिए)

DOB प्रूफ / जन्म तिथि आई० डी० प्रूफ (आधार कार्ड , पैन कार्ड , वोटर आई० डी० , बर्थ सर्टिफिकेट , क्लास 10  सर्टिफिकेट - तारीख , महीना , साल के साथ - साइज 3 MB से कम होना चाहिए) 

एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आई० डी०, फोटो आई० डी० प्रूफ सख्त अनिवार्य है - साइज 3 MB से कम होना चाहिए)

जब आप ये सब प्रक्रिया कर लेंगे तो आपको एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के तरफ से एक यू० आई० डी० संख्या प्राप्त होगी जिसके तहत आप खेलों में भाग ले सकते हैं।  

अपना एएफआई-यूआईडी कैसे प्राप्त करें और कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कैसे करें?














0 comments:

Post a Comment