Affiliate Marketing ऑनलाइन सामान बेचने का एक तरीका है।  

सबसे ज्यादा एफिलिएट मार्केटिंग ब्लॉग, वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये की जाती है। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपके पास एक वेबसाइट या ब्लॉग होना आवश्यक है।

अगर आपके पास इनमे से कोई भी चीज नहीं है, तो आपकी सोशल मीडिया प्रोफाइल का मजबूत होना आवश्यक है। जिसके जरिये आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट या अन्य कई चीजों की एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है।

Affiliate Marketing का फायदा यह होता है, की इसमें कमाई बहुत अच्छी  होती है।


Affiliate Marketing कैसे काम करती है :


एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है How Does Affiliate Marketing Work इसको हम इस प्रकार से समझ सकते है। मान लीजिये एक नया प्रोडक्ट बाजार में आया और लोगो को उसके बारे में कुछ भी नहीं पता है। तो ऐसे में कंपनी अपने पैसे Advertisement खर्च ना करके अपने नये प्रोडक्ट पर कमिशन देती है।


 वर्तमान में सभी चीजे ऑनलाइन हो गयी है। जिसकी वजह से कई कंपनियों ने पोस्टर विज्ञापन बंद भी कर दिए है।


क्योकिं इनसे उनके प्रोडक्ट की Sale पर किसी भी तरह का ज्यादा मुनाफा नहीं होता था। लेकिन जिस तरह से लोग डिजिटल अपना रहे है, उसी तरह से सोशल मीडिया प्लेटफार्म उपयोग करने वाले यूजर की संख्या बढ़ती जा रही है।


ऐसे में सभी Affiliate Marketer सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद से ज्यादा कमाई कर रहे है। Affiliate Marketing इस तरह से कार्य करती है, की जिस प्रोडक्ट की भी आप मार्केटिंग करना चाहते है, उस प्रोडक्ट का लिंक आपको अपनी वेबसाइट, ब्लॉग या सोशल मीडिया प्लेटफार्म  के उस पेज पर लगाना होता है।


जिस पेज पर आप Affiliate Product की जानकारी या फिर बेस्ट ऑफर प्रदान कर रहे है, जब आप प्रोडक्ट Affiliate Link अपनी वेबसाइट के पेज पर लगते है, और कोई विज़िटर आपकी वेबसाइट पर आकर उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है, तो उससे आपको प्रोडक्ट की लागत और उस पर मिलने वाला कमिशन मिलता है। इस तरह से Affiliate Marketing कार्य करती है।


Affiliate Marketing से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाएं :


Affiliates : Affiliates उन लोगो को कहते है, जो लोग किसी भी Affiliate Program से जुड़ने के बाद, उनके प्रोडक्ट को Sale करते है। यह Sales सोशल मीडिया, वेबसाइट या पर्सनल ब्लॉग पर की जाती है।


Affiliate Marketplace : कुछ कंपनियों द्वारा अलग- अलग categories में Affiliate program offer किये जाते है। उन्हें Affiliate Marketplace कहते हैं।


Affiliate ID : Affiliate ID वह Unique ID होती है जो Affiliate द्वारा Sign Up करने से मिलती है। हर Affiliate की एक अलग Unique ID होती है। ID की मदद से ही Product को Track कर सकते हैं।


Affiliate Link : Affiliate Link आपको एफ्लीएट प्रोग्राम द्वारा प्रदान किये जाते है। इन लिंक को आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के अंदर उपयोग करते है। इन लिंक पर क्लिक करते विज़िटर उस प्रोडक्ट के ऊपर पहुँचता है। अगर वह आपके लिंक से कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है, तो उसका कमिशन आपको मिलता है। इस लिंक के अंदर आपकी एफ्लीएट आईडी होती है। जिसके द्वारा आप अपनी सेल्स को ट्रैक कर पाते है।


Commission : Affiliate की website पर Provide की गयी Product Link से successful sale होने के बाद जो पैसे Affiliate को दिये जाते हैं, वह Commission होती है। यह राशि Affiliate को product की sale के वक्त ही मिलती है। जो कितनी भी हो सकती है, तय राशि या उत्पाद की कीमत का कुछ प्रतिशत हो सकता है।


Link Clocking : उत्पाद के लंबे Affiliate Links का Shorten URL Link ही Link Clocking कहलाता है। Link Clocking का उपयोग प्रोडक्ट के लिंक को छोटा या Short करना होता है। जब हम किसी भी प्रोडक्ट का लिंक बनाते है, तो वह बहुत बड़ा होता है। उस लिंक को किसी भी URL Shortners की मदद से छोटा करके किसी ब्लॉग पर लगाना ही Link Clocking कहलाता है।


Affiliate Manager : Affiliate Manager वह लोग होते है, जो प्रत्येक एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा चयनित किये जाते है। और वह समय समय पर Affiliates की मदद करते है। उन्हें नए प्रोडक्ट की जानकारी और कई सुझाव देते है।


Payment Mode : भुगतान करने के प्रकार या Payment Mode का मतलब होता है। की आप को प्रत्येक एफिलिएट प्रोग्राम भुगतान करने के लिए कई तरीके प्रदान करता है। जिसमे आपको PayPal, Skrill, Wire Transfer या Cheque जैसी कई प्रकार हो सकते है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है, की आप अपना भुगतान किस प्रकार लेना चाहते है। Affiliate को Payment जिस तरीके से किया जाता है, उसे payment mode कहते हैं। जैसे paytm, paypal, cheque, Bank Transfer आदि modes।  


Payment Threshold : Affiliate Market में Affiliates को Minimum sale करने पर कुछ commission मिलता है, इस minimum sale के बाद ही, वे आगे कमाने लायक बनते हैं। अलग- अलग program की payment threshold अलग-अलग होती है।


हर company की payment amount भी अलग अलग होती है, जैसे Amazon affiliate 2500 होने के बाद pay करती है। और Flipkart से amount निकालने के लिए आपकी affiliate की कमाई 5000 rupees होनि चाइये।


Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए :


Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको अमेज़न या इसके अलावा किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद आपको उसके प्रोडक्ट लिंक को वेबसाइट , ब्लॉग या सोशल मीडिया प्लेटफार्म  पर लगाना होता है। जहाँ पर आप उस प्रोडक्ट का रिव्यु करते है। 

वह  कम्पनियां जो अपने प्रोडक्ट पर एफिलिएट कमिशन देती है  (कुछ High Commission Affiliate Programs List ) :

  • HubSpot
  • Sendinblue
  • GetResponse
  • SEMRush
  • Shopify
  • Bluehost
  • Hostgator
  • Amazon
  • Flipkart
  • GoDaddy
  • Hostinger
  • eBay
  • TripAdvisor
  • ClikBank 


जब आप इनमे से किसी भी प्रोग्राम को ज्वाइन करते है, तो इसके लिए आपको गूगल में Amazon Affiliate Program इस तरह से सर्च करना होगा। आपके सामने सीधा Joining पेज आ जायेगा। जिससे की आपको Register करने में आसानी होगी। इसी तरह से आप किसी भी प्रोग्राम के आगे एफिलिएट लिखकर गूगल में सर्च कर सकते है। वह सीधा आपको Register पेज पर लेकर जायेगा।


इसपर आपको 3 तरह से पैसे मिलते है।


CPM: (Cost per Impression) इसमे आपको 1000 impression में कुछ commission मिलती है।


CPS: (Cost Per Sell) इसपर आप जितना products sell करेंगे , उसके percentage के हिसाब से पैसे मिलेंगे।


CPC: (Cost Per Click) आपकी affiliate की Link, Banner, Text पर कितने clicks होते है उसके भी कुछ amount आपको मिलेंगें।



Amazon Affiliate Marketing कैसे करें :


उदाहरण के लिए आपको Amazon Affiliate Marketing कैसे करे?

एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता होती है।

1. Name

2. Email Id

3. Address

4. Blog/Website या Mobile Apps

5. Mobile Number

6. PAN card Detail

7. Payment Details 


तीन प्रकार के ऐसे Affiliate Products हैं जिन्हें आप promote कर सकते हैं :


Physical Products ( 1-10% commission rate)

Information Products ( 30-50% commission rate)

Service ( 15-30% commission rate)


तो दोस्तों Affiliate Marketing क्या है और कैसे start करे, अब आप समझ गए होंगे?


लेकिन फिर भी अगर आपके मन मे कोई भी सवाल हो तो नीचे comment box पर बताये।


मुझे ख़ुसी होगी आपकी मदत करने में।


धन्यवाद






स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में राष्ट्र वंदना 

75 करोड़ सूर्यनमस्कार 

केवल 13 दिन प्रतिदिन 13 सूर्यनमस्कार करें!

विश्वविक्रम का हिस्सा बनें! प्रशस्ति-पत्र प्राप्त करें!

01 फरवरी 2022 से 13 फरवरी 2022 तक

सूर्यनमस्कार की फोटो को दिये हुए लिंक पे रोज़ अपलोड करें - 

https://forms.gle/WYyuLPgKpajbep1U7


सूर्य नमस्कार मनुष्य के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास पर बहुत गहरा असर डालता है। उचित तरीके से और नियमित तौर पर सूर्य नमस्कार करना न केवल हमारी चेतना और प्रतिरक्षा क्षमता बढ़ाता है, बल्कि मानसिक संतुलन बनाए रखने में मददगार भी साबित होता है जो कि आज की भागमभाग भरी और तनावपूर्ण जीवनशैली को देखते हुए बेहद जरूरी है।

सूर्य नमस्कार ऐसा योगासन होता है जिसमें 12 चरणों में आठ तरह के आसन किए जाते हैं। इन आसनों की खूबी यह है कि हर आयु वर्ग के लोग बिना किसी कठिनाई के इनका अभ्यास कर सकते हैं और इन 12 चरणों के नियमित अभ्यास से पूरा मानव शरीर तमाम तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने में सक्षम हो जाता है।



 





बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें

शैक्षणिक सत्र 2022 के लिए सीबीएसई (CBSE), सीआईएससीई (CISCE) समेत अन्य बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स अपना बेस्ट देने की तैयारी में जुटे हैं।परीक्षा शुरू होने से पहले का यह वक्त बेहद अहम है। इस दौरान सही रणनीति से की गई तैयारी आपका स्कोर बढ़ाएगी।

 

बोर्ड एग्जाम्स की तैयारी करने की कुछ स्ट्रैटजी बताई जा रही है।इन्हें फॉलो करके आप बोर्ड के पेपर्स में अच्छा अंक प्राप्त कर सकते हैं।

 

1. टाइमटेबलबोर्ड पेपर्स के लिए तैयारी के दौरान अपना समय अच्छी तरह से ऑर्गनाइज करें।पढ़ने से लेकर आराम करने, खाने-पीने और सोने तक का समय एक टाइम-टेबल में न सिर्फ तय करें, बल्कि उसे फॉलो भी करें। इससे अच्छी तैयारी के साथ स्ट्रेस भी कम रहेगा। हर सब्जेक्ट को समय देना जरूरी है।अपने टाइम टेबल में पुराने क्वेश्चन पेपर्स और सैंपल पेपर्स को सॉल्व करना न भूलें।

 

2. परफॉर्मेंस एनालिसिस

सैंपल पेपर्स या पिछले सालों के पेपर्स सॉल्व करते समय अपनी परफॉर्मेंस का ख्याल रखें।ध्यान दें कि आपको किस सब्जेक्ट में कितना कम या ज्यादा समय लग रहा है।इससे आपको पता चलेगा कि किस सब्जेक्ट को कितना समय देने की जरूरत है। सब्जेक्ट्स की एनालिसिस के साथ ही उनके चैप्टर्स का भी ध्यान रखें। कुछ चैप्टर्स बेहद आसान होंगे, जिनकी तैयारी जल्दी हो जाएगी।जबकि कुछ में आपको ज्यादा मेहनत करनी होगी। जैसे ही आपको सही टारगेट का पता चल जाएगा, फिर आप आसानी से उसे पूरा भी कर लेंगे।

 

3. पूरी नींद और ब्रेक लें 

बोर्ड पेपर्स की तैयारी करते समय बच्चे आम तौर पर सब सेब ड़ी जो गलती करते हैं वो है पूरी नींद न लेना।नींद की कमी से न केवल आप शारीरिक रूप से बीमार पड़ सकते हैं बल्कि आपका दिमाग भी पहले की तरह अच्छे से काम नहीं करेगा। इससे आपकी एकाग्रता बिगड़ेगी। इसलिए 7-8 घंटे की अच्छी और पूरी नींद लें।

 

4. रिवीजन

सभी बच्चों ने अपने स्कूल, ट्यूशन या कोचिंग में अपना सिलेबस तो पूरा कर ही लिया होगा।अब सबसे जरूरी काम है सही तरीके से उसे दो-तीन बार फिर से पढ़ने और कॉन्सेप्ट्स को पूरा समझ लेने का।इस बार MCQ का अहम रोल होगा। इसलिए अपनी NCERT की किताबों को अच्छे से जरूर पढ़लें।क्योंकि किसी भी छोटे से छोटे प्वॉइंट्स को लेकर सवाल बनाए जा सकते हैं।याद रखें कि हर सब्जेक्ट, हर चैप्टर और उसका हर प्वॉइंट आपको नंबर लाने में मदद करेगा।

 

5. सब्जेक्ट के हिसाब से तैयारी

बोर्ड पेपर्स की तैयारी करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि हर सब्जेक्ट को पढ़ने की अलग स्ट्रैटजी होती है। जैसे-

मैथमेटिक्स (Maths): आपको फॉर्मूले, डेरीवेशन और लॉजिक जितने अच्छे से आते होंगे, आप पेपर को उतनी ही आसानी से और जल्दी सॉल्व कर पाएंगे। टेबल, फॉर्मूले, शॉर्ट ट्रिक्स के नोट्स अलग बनाकर रख लें। ये लास्ट मिनट में आपकी बहुत मदद करेंगे।

साइंस (Science): फीजिक्स, केमिस्ट्री हो या बायोलॉजी, हर सब्जेक्ट बराबर वैल्यू रखता है।इसके हर सेक्शन के हिसाब से फॉर्मूले, फंक्शन, टेबल, टर्म, डायग्राम के नोट्स अलग से बनाकर रखें।खुद नोट्स बनाएंगे तो जल्दी और ज्यादा समय तक चीजें याद रहेंगी।

लैंग्वेज :लैंग्वेज की ग्रामर उसकी आत्मा होती है। चाहे हिंदी हो, संस्कृत या अंग्रेजी। ग्रामर को अलग पढ़ें, समझें। इसके अलावा लिटरेचर पर अलग से पकड़ बनाना जरूरी होगा।पैसेज हल करने की प्रैक्टिस जरूर कर लें।

सोशलसाइंस (Social Science): हिस्ट्री, पॉलिटिकलसाइंस और जियोग्राफी की अलग-अलग स्ट्रैटजी से तैयारी करें। हिस्ट्री को जहां कहानी की तरह बार-बार पढ़ें, वहीं तारीखें याद करने के लिए फ्लोचार्ट, टेबल या कोई अलग ट्रिक अपनाएं।मैप पर जियोग्राफी की प्रैक्टिस जरूर कर लें।

 

 

कुछ खास टिप्सः

1. अपने नोट्स खुद बनाएं।

2.टाइम टेबल फॉलो जरूर करें।

3. तैयारी करते समय खुद को बेहतर बनाने पर फोकस करें। दूसरों से कॉम्पटीशन न करें।

4. हेल्दी ग्रुप स्टडी भी फायदेमंद हो सकती है। बशर्ते की इसमें समय बर्बाद न किया जाए।

 

खुद को शांत रखते हुए मन में यह विश्वास रखें कि जो कुछ पढ़ा है, वह तैयार है।शांति से पढ़ेंगे तो जो कुछ भी याद किया है, वह भूलेगा नहीं।

परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को टीवी, मोबाइल, इलेक्ट्रानिक गैजेट्स से दूरी बनाकर रखना चाहिए।ऐसा देखा गया है कि ज्यादा समय इन के संपर्क में रहने से याद करने की क्षमता कम होती है।

परीक्षा के समय अनावश्यक चिड़चिड़ेपन, क्रोध से बचें, खुश मिजाज रहने का प्रयत्न करें।

दिन भर किताब लेकर न बैठें। लेकिन जब भी बैठें पूरी तन्मयता से पढ़ाई करें।

 

·       हर रोज 10 मिनट का ध्यान करें

·       मन को हमेशा शांत रखें

·       सुबह उठ कर योग करें इससे आपका मन शांत रहता है

·       अपने ऊपर आत्मा विश्वास रखें

·       हमेशा सकारात्मक सोचें

 

ऊपर बताए गए सभी बातों का अच्छे से ध्यान दें और अमल में लाए।आशा करता हूँ कि आपको बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें? का ब्लॉग अच्छा लगा होगा।

अगर आप के मन में कोई भी शंका हो या आपको मेरी किसी भी सहायता की ज़रूरत हो तो अवश्यकमेंट में लिखकर आप पूछ सकते हैं।

 

धन्यवाद

 







 

Oswaal CBSE Question Bank Chapterwise For Term 2, Class 12, Chemistry (For 2022 Exam)

https://amzn.to/3gojsEt

 

Oswaal CBSE Question Bank Chapterwise For Term 2, Class 12, English Core (For 2022 Exam)

https://amzn.to/3AJ2V72

 

Oswaal CBSE Question Bank Chapterwise For Term-2, Class 12, Mathematics (For 2022 Exam)

https://amzn.to/3u6kZHf

 

Oswaal CBSE Question Bank Class 12 For Term-I & II Biology Book Chapterwise&Topicwise (For 2021-22 Exam)

https://amzn.to/3g4Qklg

 

Oswaal CBSE MCQs ChapterwiseFor Term I & II, Class 12, Physics (With the largest MCQ Questions Pool for 2021-22 Exam)

https://amzn.to/3KTYTgX

 

Oswaal CBSE Question Bank Chapterwise For Term 2, Class 12 (Set of 4 Books) English Core, Physics, Chemistry & Biology (For 2022 Exam)

https://amzn.to/3rjNvDz

 

Oswaal CBSE Question Bank Chapterwise For Term 2, Class 12 (Set of 4 Books) English Core, Physics, Chemistry & Math (For 2022 Exam)

https://amzn.to/33YYxF6

 

 

 

 

 

MTG Scoremore 21 Sample Papers Class 12 Term 2 Chemistry, Based on Term 2 Syllabus Issued by CBSE Exam 2022

https://amzn.to/3garLn7

 

MTG Scoremore 21 Sample Papers Class 12 Term 2 Mathematics, Based on Term 2 Syllabus Issued by CBSE Exam 2022

https://amzn.to/3H6vrlD

 

MTG Scoremore 21 Sample Papers Class 12 Term 2 Biology, Based on Term 2 Syllabus Issued by CBSE Exam 2022

https://amzn.to/32HG0g7

 

MTG Scoremore 21 Sample Papers Class 12 Term 2 English Core, Based on Term 2 Syllabus Issued by CBSE Exam 2022

https://amzn.to/32G5NFi

 

MTG Scoremore 21 Sample Papers Class 12 Term 2 Physics, Based on Term 2 Syllabus Issued by CBSE Exam 2022

https://amzn.to/3g8Wjpi

 

MTG Scoremore 21 Sample Papers Class 12 Term 2, Based on Term 2 Syllabus Issued by CBSE Exam 2022 (Set of 4 Books) - Physics, Chemistry, Mathematics and Biology

https://amzn.to/3rcySS4

 

MTG Scoremore 21 Sample Papers Class 12 Term 2, Based on Term 2 Syllabus Issued by CBSE Exam 2022 (Set of 3 Books) - Physics, Chemistry, Mathematics

https://amzn.to/3Gd7TKq

 

MTG 100 Percent Exam Ready Physics Term 2 Class 12 Book for CBSE Board Exam 2022 - MCQs, Case Based, Short / Long Answer type Questions (Based on Latest Termwise CBSE Syllabus)

https://amzn.to/3KSLoOu

 

 

 

Arihant CBSE English Core Term 2 Class 12 for 2022 Exam (Cover Theory and MCQs)

https://amzn.to/3g9cIKc

 

Arihant CBSE Chemistry Term 2 Class 12 for 2022 Exam (Cover Theory and MCQs)

https://amzn.to/3G96xR1

 

Arihant CBSE Physics Term 2 Class 12 for 2022 Exam (Cover Theory and MCQs)

https://amzn.to/3gaswfX

 

Arihant CBSE Biology Term 2 Class 12 for 2022 Exam (Cover Theory and MCQs)

https://amzn.to/3GcFKDx

 

Arihant CBSE Mathematics Term 2 Class 12 for 2022 Exam (Cover Theory and MCQs)

https://amzn.to/3KTHyEY

 

Arihant CBSE Physics ,Chemistry,Mathmatics& English Core Term 2 Class 12 for 2022 Exam (Cover Theory and MCQs) (Set of 4 Books)

https://amzn.to/3AIBCdb

 

Arihant CBSE Physics ,Chemistry,Mathmatics ,Biology & English Core Term 2 Class 12 for 2022 Exam (Cover Theory and MCQs) (Set of 5 Books)

https://amzn.to/3Hozbik

 

 

 




Oswaal CBSE Question Bank Chapterwise For Term 2, Class 10 (Set of 4 Books) English Language & Literature, Science, Social Science & Math (Standard) (For 2022 Exam)

https://amzn.to/3o8dbAM

 

Full Marks Examguru CBSE Sample Paper & Question Bank Term 2, Class 10 (Set of 4 Books) Mathematics (Standard), Science, Social Science, English (For 2022 Exam)

https://amzn.to/3KTgtlj

 

Oswal - Gurukul 36 Sample Question Papers (Maths, Science, Social Science, English Language & Literature, Hindi A & B) CBSE Class 10 Term II Exam 2022: Fully Solved New SQP Pattern

https://amzn.to/3g5ggNx

 

Oswaal CBSE Sample Question Paper For Term-2, Class 10 English Language & Literature Book (For 2022 Exam)

https://amzn.to/3KX92JJ

 

Oswaal CBSE Sample Question Paper For Term-2, Class 10 Hindi - A Book (For 2022 Exam) (Hindi Edition)

https://amzn.to/3s2iCSV

 

Oswaal CBSE Sample Question Paper For Term-2, Class 10 Mathematics Standard Book (For 2022 Exam)

https://amzn.to/3g4SQIr

 

Oswaal CBSE Sample Question Paper For Term-2, Class 10 Science Book (For 2022 Exam)

https://amzn.to/3uaQ7VZ

 

Oswaal CBSE Question Bank Chapterwise For Term 2, Class 10, Social Science (For 2022 Exam)

https://amzn.to/3g7tae7

 



1) अपने बच्चे / बच्चों पर हमेशा गर्व करें, कभी भी कोसे नहीं

2) कभी भी उनकी तुलना नहीं करें, जो अक्सर हम कर दिया करते हैं।आपको यह समझना चाहिए कि हर बच्चा अपने आप में खास होता है. हर बच्चे के अलग सपने और सोच हो सकती है और यह पैरेंट्स का काम है कि वे उनकी भावनाओं और सपनों का सम्मान करें।

3) कभी भी उन्हें कड़ी सजा ना दें। जो बच्चा गलतियां ना करें, शरारत ना करें, वह बच्चा, बच्चा नहीं है।इसका यह मतलब नहीं है कि आप उनकी हर गलती पर आंख मूंद लें। बस बात इतनी है कि उन्हें सजा एक अनुपात में हो।किसी भी परिस्थिति में उन्हें शारीरिक रूप से सजा ना दें. अपना सम्मान खोने के साथ-साथ बच्चों को पीटना उन्हें हिंसक बना देती हैं।आपका बच्चा दूसरों से भी मारपीट करना शुरू कर देगा और उसके अंदर आक्रामकता बढ़ती जाएगी।

4) उन्हें समझाने के लिए स्वाभाविक नतीजे बताएं।

5) सबसे अहम बात यह है कि आपको अपने बच्चे की परवरिश में उनकी उम्र का ख्याल रखना चाहिए।अगर आप अपने टीनेज बच्चे को बिल्कुल छोटे की तरह ट्रीट करेंगे तो यह नुकसानदायक साबित हो सकता है।उम्र बढ़ने के साथ हर बच्चे को आजादी चाहिए होती है इसलिए अपने बच्चे की उम्र के हिसाब से उनकी जरूरतों का ध्यान रखें और उन्हें पर्याप्त स्पेस मुहैया कराएं।हालांकि यह इतना आसान नहीं होता है कि आपका व्यवहार तेजी से बदल जाए लेकिन समय की मांग यही है कि परवरिश में बच्चों की उम्र का खास ख्याल रखें।

6) दूसरों की सलाह पर ना करें पैरेंटिंग।आप दूसरों की सलाह सुनें लेकिन उन पर अमल तभी करें जब वह आप के परिवार के अनुकूल हों, आप से ज्यादा आपके बच्चे को कोई नहीं समझ सकता है इसलिए आपसे बेहतर कोई यह तय नहीं कर सकता है की आपके बच्चे के लिए क्या सही और क्या गलत है।

7) आपके काम आपके शब्दों से ज्यादा बोलते हैं। कई पैरेंट्स ऐसे होते हैं जो अपने बच्चों से बहुत अच्छी-अच्छी बातें करते हैं लेकिन खुद अपने पर अमल नहीं करते हैं. यह पैरेंट्स की सब से बड़ी गलती होती है क्यूंकि आपका बच्चा वही सब कुछ सीखता है जो वो आपको करते हुए देखता है।यकीन मानिए कई बातें वह आप के बिना सिखाए आपको देखकर ही सीख जाता है। अपने बच्चों के सामने अपने बर्ताव में खास सावधानी बरतें।

8) हद से ज्यादा लाड ना करें। माता-पिता में सबसे बड़ी खासियत होती है कि उनके अंदर असीम प्यार और स्नेह होता है लेकिन हर चीज एक हद तक ही अच्छी होती है. अगर हद से ज्यादा आप अपने बच्चों को प्यार करेंगे तो आप अपने बच्चों को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं।ऐसा अक्सर कहा जाता है कि ज्यादा दुलार से बच्चे बिगड़ जाते हैं और पैरेंट्स के कंट्रोल से बाहर निकल जाते हैं। पैरेंट्स के लिए जितना जरूरी है प्यार-दुलार दिखाना, उतना ही जरूरी है उन्हें सही मूल्यों को सिखाना।पैरेंट्स को कभी भी अपने बच्चों को बहुत ज्यादा ढीलन हीं देनी चाहिए और उनकी हर छोटी-बड़ी मांग को पलक झपकते पूरा नहीं करना चाहिए।

9) सुनें, सुनें और सुनें - अच्छा पैरेंट्स बनने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी बात यही है।हमेशा अपने बच्चों के साथ संवाद कायम करें. उनसे हमेशा बातें करें। उनके डर, भावनाएं और परेशानियों को सुनें और समझें।पैरेंट्स होने का सबसे बड़ा दायित्व है कि आप अपने बच्चे की हर चीज में दिलचस्पी लें और वे क्या कहना चाह रहे हैं, उस में भी। अगर वह कभी मुसीबत या परेशानी में होगा तो दोस्तों या दूसरे लोगों के पास जाने के बजाए आपके पास आएगा।अगर आप चाहते हैं कि वे आपकी सुनें तो इसके लिए भी जरूरी है कि आप पहले उन की सुनें।

10) उन पर किसी चीज का दबाव डालने से पहले उन्हें एक्सप्लेन करें, और उनको अच्छे से समझाएं।अधिकतर पैरेंट्स को लगता है किये उनका अधिकार है कि वे अपने बच्चों के लिए नियम बनाएं और उनकी सजा भी तय करें।लेकिन आप कई बार यह बात भूल जाते हैं कि आपके बच्चे को भी वजहें जानने का हक है। नियम क्यों जरूरी है, क्या वजह है अगर आप इन चीजों को अपने बच्चों को बताएंगे तो आसानी होगी।नियम बनाते समय एक बार बच्चों की बात भी जरूर सुनें।

11) आप उसे रास्ता तो दीखते हैं पर रास्ते पर चलना नहीं।आपको केवल अपने बच्चे को सही रास्ता बताकर नहीं छोड़ देना है बल्कि अपने बच्चे के साथ कुछ कदम चलना भी है।जैसे आप बच्चे को साइकिल चलाने के लिए कुछ दिन साइकिल के हैंडल को थामते हैं, वैसे ही हर एक चीज में पहले उसके साथ कुछ कदम चलें।शब्दों से ज्यादा आपकी मदद उसके लिए जरूरी है।

अंत में मैं बस ये कहूंगा की अपने बच्चों को पर्याप्त समय दें- अगर आप अपने बच्चों के साथ पर्याप्त समय नहीं देर  रहे हैं तो सब से बड़ी गलती कर रहे हैं। बच्चों और आपके बीच दूरी बनती चली जाती है और आप के बीच की अंडरस्टैंडिंग खत्म होती चली जाती है।

(यह केवल मेरे विचार हैं)

आपको यह आर्टिकल पढ़कर कैसा लगा ,अपनी प्रितिक्रिया अवश्य दें।

आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद


 Hindustan Olympiad

About Hindustan Olympiad

Identified as one of the world’s biggest Olympiads with a legacy of 6 years, Hindustan Olympiad has empowered more than 10 Lakh students by providing a unique platform to compete at a national level. It is open for all students of classes 1st to 12th. Unlike most ‘one-subject’ examinations, Hindustan Olympiad reveals the competence levels in all major subjects where every participant is given a certificate and an assessment report.
    

                    
Strong heritage of 6 years.


            
10 Lakh+ students enrolled over the past editions


            
Online exam, to be taken from the comfort of your home.


            
Two level exam – Level 1 open book & Level 2 proctored.





Exam Schedule


Last Date to Register
07th February

Level 1 Exam
11th to 13th February

Level 2 Exam
27th February

Felicitation
5th March





Exciting Prizes to be won

School Level
Participation Certificates
Performance Report

District Level
The Topper of each class (1st to 12th) at the District level will get a cash 
scholarship of Rs 2100 & a merit certificate.
State Level
The Topper of each class (1st to 12th) at the State level will get a trophy, 
cash scholarship of Rs 5100 & a merit certificate.




स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज को नीचे से रस्सी द्वारा खींच कर ऊपर ले जाया जाता है और फिर खोल कर फहराया जाता है, जिसे ‘ध्वजारोहण’ कहते हैं। इसके लिए अंग्रेज़ी शब्द Flag Hosting का इस्तेमाल होता है।

जबकि 26 जनवारी यादि गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा ऊपर ही बंधा रहता है, जिसे खोल कर फहराया जाता है, जिसे ‘झंडा फहराना’ कहते हैं। इसके लिए अंग्रेज़ी शब्द Flag Unfurling इस्तेमाल होता है।

 Swachhata Filmon ka Amrit Mahotsav 2.0


Introduction

The Department of Drinking Water and Sanitation (DDWS), Ministry of Jal Shakti, Government of India is organizing National ODF Plus Film Competition for Gram Panchayats under Phase 2 of Swachh Bharat Mission-Grameen (SBMG) and in celebration of Azadi ka Amrit Mahotsav.

The Competition will encourage and enable GPs’ to showcase ground level initiatives and progression of their villages from ODF to ODF plus. This will also help the program to recognize local innovations and honor the leadership of Sarpanches towards making ODF plus villages. It is hoped that these films will also help in documenting best practices in various components of ODF plus viz. ODF sustainability, Bio-degradable waste management, Plastic waste management, Faecal sludge management and Grey water management and promote cross-learning.

The competition will act as a massive Information, Education and Communication (IEC) campaign to raise mass awareness on ODF Plus goals as underlined in SBMG -Phase 2 by encouraging villages and Gram Panchayats  using creativity for mapping journey from ODF to ODF Plus in short films format capturing various components of ODF Plus.

Themes for Participation and Award Details

States’/UTs’ are requested to actively participate in the National Competition on video documentation of their journey from ODF to ODF plus and participate. Gram Panchayats may use the administrative funds available under Fifteenth Finance Commission or IEC funds of Swachh Bharat Mission Grameen Phase 2.0 to undertake video documentation (upto 5-6 minutes).

The States’/UTs’ will share ten best entries with DDWS for further evaluation. Subsequently; best entries, as indicated in the table below will be felicitated with Certificate and Memento at National Level by DDWS in each of three categories

Category of States for National Film Competition on ODF+ Components
Large/Plains StatesUnion TerritoriesHilly States
Ten awards (actual number may vary)Five awards (actual number may vary)Five awards (actual number may vary)
Andhra PradeshAndaman and Nicobar IslandsArunachal Pradesh
AssamChandigarhManipur
BiharDadra and Nagar Haveli and Daman and DiuMeghalaya
ChhattisgarhDelhiMizoram
GoaJammu and KashmirNagaland
GujaratLadakhSikkim
HaryanaLakshadweepTripura
West BengalPuducherry Himachal Pradesh
Jharkhand  Uttarakhand
Karnataka  
Kerala  
Madhya Pradesh  
Maharashtra  
Odisha  
Punjab  
Rajasthan  
Tamil Nadu  
Telangana  
Uttar Pradesh  

If you wish to know more about these themes, please refer SBM Portal and SBM Guidelines

Participation Guidelines

  1. All ODF Gram Panchayats are eligible to participate in the competition.
  2. The campaign will be of 4 months duration i.e. 15th Dec, 2021 – 15th April, 2022
  3. The short film may capture any or all ODF Plus themes including ODF Sustainability, Biodegradable Waste Management, Plastic Waste Management, Grey water Management, Faecal Sludge management, Gobardhan, FFC funds and IEC.
  4. The initiatives showcased in the film must be suitably updated in the IMIS, along with geo-tagging of assets as required.
  5. The film entries may be of short duration (5-6 minutes approx) and good quality (high resolution video with clear action shots and subtitles, as applicable).
  6. The video must capture the essence of the interventions and highlight the innovations, if any, including technical specification of household/community assets, estimated cost and possible O&M arrangements etc.
  7. In case the video has sections/narration in vernacular language, sub-titles in English/ Hindi may be added.
  8. The film entries submitted by gram panchayats to be verified & evaluated by the States/UTs for authenticity, quality, appropriateness (technological aspects), IMIS updation along with geo-tagging of assets, and the final state-wise shortlisted entries to be shared with DDWS for review and consideration of central/national awards.
  9. Innovation in the implementation of the ideas or presenting already implemented innovations, in the film may be given more weightage and be kept as one of the important parameters while ranking the entries.
  10. The States and districts to suitably felicitate the shortlisted entries at their level. Fifteenth Finance Commission Funds or SBMG IEC funds may be utilized for the same.
  11. DDWS will recognize the best film entries submitted in the competition suitably.

Important Dates

Competition Launch Date:15th Dec, 2021
Competition End Date:15th April, 2022

Terms and Conditions

  1. The entries are eligible in all recognized Indian languages/dialects.
  2. DDWS will have copyright on the submitted entries for future use on its platform (website, social media and others) without any interference or permissions.
  3. DDWS will not be responsible for any legal or financial implications involved in the production of films including use of celebrities, songs, footage etc.
  4. The participant to self-certify the authenticity/claim about original work of the submitted entries or for consideration of awards.
  5. Every film entry should have clear VO/dialogue/music/song etc.
  6. The participant may consider using local geography, issues, themes, music/folk etc.
  7. The entries must have clear details on participant name, contact number, Theme/category for  consideration.
  8. The film has to be uploaded on YouTube with a valid and active email id. The upload link needs to be filled up in Participation form on www.mygov.in competition link
  9. The best entries for each theme/category received from every state/UT will be reviewed by a National Committee constituted by DDWS, Ministry of Jal Shakti for National Awards in respective categories.
  10. The announcement of awardees and felicitation will be done at a National DDWS Event with memento and certificates.
  11. No requests relating to claims of re-evaluation of the entries will be considered.
  12. The decision of the committee will be final and binding to all the entries.
  13. At any stage of evaluation, if an entry is found to violate the guidelines rules, the entry will be removed from evaluation process without giving any intimation.