15 अगस्त और 26 जनवरी को झंडा फहराने में क्या अंतर है।


स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज को नीचे से रस्सी द्वारा खींच कर ऊपर ले जाया जाता है और फिर खोल कर फहराया जाता है, जिसे ‘ध्वजारोहण’ कहते हैं। इसके लिए अंग्रेज़ी शब्द Flag Hosting का इस्तेमाल होता है।

जबकि 26 जनवारी यादि गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा ऊपर ही बंधा रहता है, जिसे खोल कर फहराया जाता है, जिसे ‘झंडा फहराना’ कहते हैं। इसके लिए अंग्रेज़ी शब्द Flag Unfurling इस्तेमाल होता है।

1 comment:

  1. Really? I wasn't aware of this. thanks for this information.

    ReplyDelete