Affiliate Marketing (Affiliate Marketing क्या है)





Affiliate Marketing ऑनलाइन सामान बेचने का एक तरीका है।  

सबसे ज्यादा एफिलिएट मार्केटिंग ब्लॉग, वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये की जाती है। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपके पास एक वेबसाइट या ब्लॉग होना आवश्यक है।

अगर आपके पास इनमे से कोई भी चीज नहीं है, तो आपकी सोशल मीडिया प्रोफाइल का मजबूत होना आवश्यक है। जिसके जरिये आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट या अन्य कई चीजों की एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है।

Affiliate Marketing का फायदा यह होता है, की इसमें कमाई बहुत अच्छी  होती है।


Affiliate Marketing कैसे काम करती है :


एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है How Does Affiliate Marketing Work इसको हम इस प्रकार से समझ सकते है। मान लीजिये एक नया प्रोडक्ट बाजार में आया और लोगो को उसके बारे में कुछ भी नहीं पता है। तो ऐसे में कंपनी अपने पैसे Advertisement खर्च ना करके अपने नये प्रोडक्ट पर कमिशन देती है।


 वर्तमान में सभी चीजे ऑनलाइन हो गयी है। जिसकी वजह से कई कंपनियों ने पोस्टर विज्ञापन बंद भी कर दिए है।


क्योकिं इनसे उनके प्रोडक्ट की Sale पर किसी भी तरह का ज्यादा मुनाफा नहीं होता था। लेकिन जिस तरह से लोग डिजिटल अपना रहे है, उसी तरह से सोशल मीडिया प्लेटफार्म उपयोग करने वाले यूजर की संख्या बढ़ती जा रही है।


ऐसे में सभी Affiliate Marketer सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद से ज्यादा कमाई कर रहे है। Affiliate Marketing इस तरह से कार्य करती है, की जिस प्रोडक्ट की भी आप मार्केटिंग करना चाहते है, उस प्रोडक्ट का लिंक आपको अपनी वेबसाइट, ब्लॉग या सोशल मीडिया प्लेटफार्म  के उस पेज पर लगाना होता है।


जिस पेज पर आप Affiliate Product की जानकारी या फिर बेस्ट ऑफर प्रदान कर रहे है, जब आप प्रोडक्ट Affiliate Link अपनी वेबसाइट के पेज पर लगते है, और कोई विज़िटर आपकी वेबसाइट पर आकर उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है, तो उससे आपको प्रोडक्ट की लागत और उस पर मिलने वाला कमिशन मिलता है। इस तरह से Affiliate Marketing कार्य करती है।


Affiliate Marketing से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाएं :


Affiliates : Affiliates उन लोगो को कहते है, जो लोग किसी भी Affiliate Program से जुड़ने के बाद, उनके प्रोडक्ट को Sale करते है। यह Sales सोशल मीडिया, वेबसाइट या पर्सनल ब्लॉग पर की जाती है।


Affiliate Marketplace : कुछ कंपनियों द्वारा अलग- अलग categories में Affiliate program offer किये जाते है। उन्हें Affiliate Marketplace कहते हैं।


Affiliate ID : Affiliate ID वह Unique ID होती है जो Affiliate द्वारा Sign Up करने से मिलती है। हर Affiliate की एक अलग Unique ID होती है। ID की मदद से ही Product को Track कर सकते हैं।


Affiliate Link : Affiliate Link आपको एफ्लीएट प्रोग्राम द्वारा प्रदान किये जाते है। इन लिंक को आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के अंदर उपयोग करते है। इन लिंक पर क्लिक करते विज़िटर उस प्रोडक्ट के ऊपर पहुँचता है। अगर वह आपके लिंक से कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है, तो उसका कमिशन आपको मिलता है। इस लिंक के अंदर आपकी एफ्लीएट आईडी होती है। जिसके द्वारा आप अपनी सेल्स को ट्रैक कर पाते है।


Commission : Affiliate की website पर Provide की गयी Product Link से successful sale होने के बाद जो पैसे Affiliate को दिये जाते हैं, वह Commission होती है। यह राशि Affiliate को product की sale के वक्त ही मिलती है। जो कितनी भी हो सकती है, तय राशि या उत्पाद की कीमत का कुछ प्रतिशत हो सकता है।


Link Clocking : उत्पाद के लंबे Affiliate Links का Shorten URL Link ही Link Clocking कहलाता है। Link Clocking का उपयोग प्रोडक्ट के लिंक को छोटा या Short करना होता है। जब हम किसी भी प्रोडक्ट का लिंक बनाते है, तो वह बहुत बड़ा होता है। उस लिंक को किसी भी URL Shortners की मदद से छोटा करके किसी ब्लॉग पर लगाना ही Link Clocking कहलाता है।


Affiliate Manager : Affiliate Manager वह लोग होते है, जो प्रत्येक एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा चयनित किये जाते है। और वह समय समय पर Affiliates की मदद करते है। उन्हें नए प्रोडक्ट की जानकारी और कई सुझाव देते है।


Payment Mode : भुगतान करने के प्रकार या Payment Mode का मतलब होता है। की आप को प्रत्येक एफिलिएट प्रोग्राम भुगतान करने के लिए कई तरीके प्रदान करता है। जिसमे आपको PayPal, Skrill, Wire Transfer या Cheque जैसी कई प्रकार हो सकते है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है, की आप अपना भुगतान किस प्रकार लेना चाहते है। Affiliate को Payment जिस तरीके से किया जाता है, उसे payment mode कहते हैं। जैसे paytm, paypal, cheque, Bank Transfer आदि modes।  


Payment Threshold : Affiliate Market में Affiliates को Minimum sale करने पर कुछ commission मिलता है, इस minimum sale के बाद ही, वे आगे कमाने लायक बनते हैं। अलग- अलग program की payment threshold अलग-अलग होती है।


हर company की payment amount भी अलग अलग होती है, जैसे Amazon affiliate 2500 होने के बाद pay करती है। और Flipkart से amount निकालने के लिए आपकी affiliate की कमाई 5000 rupees होनि चाइये।


Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए :


Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको अमेज़न या इसके अलावा किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद आपको उसके प्रोडक्ट लिंक को वेबसाइट , ब्लॉग या सोशल मीडिया प्लेटफार्म  पर लगाना होता है। जहाँ पर आप उस प्रोडक्ट का रिव्यु करते है। 

वह  कम्पनियां जो अपने प्रोडक्ट पर एफिलिएट कमिशन देती है  (कुछ High Commission Affiliate Programs List ) :

  • HubSpot
  • Sendinblue
  • GetResponse
  • SEMRush
  • Shopify
  • Bluehost
  • Hostgator
  • Amazon
  • Flipkart
  • GoDaddy
  • Hostinger
  • eBay
  • TripAdvisor
  • ClikBank 


जब आप इनमे से किसी भी प्रोग्राम को ज्वाइन करते है, तो इसके लिए आपको गूगल में Amazon Affiliate Program इस तरह से सर्च करना होगा। आपके सामने सीधा Joining पेज आ जायेगा। जिससे की आपको Register करने में आसानी होगी। इसी तरह से आप किसी भी प्रोग्राम के आगे एफिलिएट लिखकर गूगल में सर्च कर सकते है। वह सीधा आपको Register पेज पर लेकर जायेगा।


इसपर आपको 3 तरह से पैसे मिलते है।


CPM: (Cost per Impression) इसमे आपको 1000 impression में कुछ commission मिलती है।


CPS: (Cost Per Sell) इसपर आप जितना products sell करेंगे , उसके percentage के हिसाब से पैसे मिलेंगे।


CPC: (Cost Per Click) आपकी affiliate की Link, Banner, Text पर कितने clicks होते है उसके भी कुछ amount आपको मिलेंगें।



Amazon Affiliate Marketing कैसे करें :


उदाहरण के लिए आपको Amazon Affiliate Marketing कैसे करे?

एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता होती है।

1. Name

2. Email Id

3. Address

4. Blog/Website या Mobile Apps

5. Mobile Number

6. PAN card Detail

7. Payment Details 


तीन प्रकार के ऐसे Affiliate Products हैं जिन्हें आप promote कर सकते हैं :


Physical Products ( 1-10% commission rate)

Information Products ( 30-50% commission rate)

Service ( 15-30% commission rate)


तो दोस्तों Affiliate Marketing क्या है और कैसे start करे, अब आप समझ गए होंगे?


लेकिन फिर भी अगर आपके मन मे कोई भी सवाल हो तो नीचे comment box पर बताये।


मुझे ख़ुसी होगी आपकी मदत करने में।


धन्यवाद

0 comments:

Post a Comment