संडे के दिन आप मोरनी हिल्स घूमने का प्लान बना सकते हैं। हरियाणा का ये एकलौता हिल स्टेशन आकर्षक जगहों के साथ-साथ एडवेंचर के लिए भी जाना जाता है। आप इस जगह पर छुट्टियों में रोमांचक गतिविधियों का मजा लेने के लिए जा सकते हैं।
रोमांच से भरपूर है हरियाणा का ये हिल स्टेशन, बच्चों के साथ घर पर बोर बैठी पत्नी भी हो जाएगी खुशअक्सर हम संडे के दिन खूबसूरत और एडवेंचर जगहों को छोड़कर, वही घिसे पिटे स्थानों पर घूमने के लिए निकल पड़ते हैं। घूमने-फिरने के बाद अफसोस होता है कि काश किसी अच्छी जगह पर चल जाते। लेकिन शायद इस बार आपको इतना अफसोस करने की जरूरत न पड़े, क्योंकि हम लेकर आए हैं हरियाणा के इकलौते हिल स्टेशन यानी मोरनी हिल्स में किए जाने वाले कुछ ऐसे बेहतरीन एडवेंचर, जिनका मजा आप घूमने के साथ-साथ भी ले सकते हैं। हरियाणा का ये हिल स्टेशन दिल्ली से केवल कुछ ही दूरी पर मौजूद हैं, जहां आप शनिवार जाकर रविवार को घर वापस लौट सकते हैं।
बोटिंग का मजा लें -
मोरनी हिल्स जिस तरह से दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के लोगों में फेमस होता जा रहा है, उस हिसाब से हम और आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये जगह किसी दिन शिमला-मनाली की तरह लोकप्रिय होगी। यहां घूमने के साथ-साथ बोटिंग का भी मजा ले सकते हैं। मोरनी हिल्स का मशहूर टिक्कर ताल घूमने के लिए सबसे हसीन जगहों में से एक है। इसी टिक्कर ताल में आप फैमिली के साथ बोटिंग के लिए जा सकते हैं। इस ताल के आसपास की हरियाली और शांत वातावरण आपका दिल जीत लेगा और हां, रोमांटिक होने पर भी मजबूर कर देगी।
ट्रैकिंग का आप भी लें मजा -
मोरनी हिल्स में आप केवल बोटिंग ही नहीं बल्कि ट्रैकिंग के लिए भी जा सकते हैं। ऐसा कहा जाता है की मोरनी हिल्स लगभग हजार किलोमीटर से भी ज्यादा भूमि में फैला हुआ है। अब इतने बड़े हिल स्टेशन में ट्रैकिंग का मजा कौन नहीं लेना चाहेगा। ट्रैकिंग करते हुए आप मोरनी पहाड़ियों के पास बहने वाली घग्गर नदी को भी देखने के लिए जा सकते हैं। सैलानी घूमने के साथ-साथ ट्रैकिंग करते हुए भी सबसे ज्यादा देखे जाते हैं।
एडवेंचर पार्क का मजा लें -
मस्ती करने के लिए मोरनी हिल्स में एडवेंचर पार्क भी है। ये पार्क रोमांच चाहने वालों को बेहद पसंद आता है। इस पार्क को खासतौर पर सैलानियों के लिए बनाया गया है। इस पार्क में रोप क्लाइम्बिंग, बर्मा ब्रिज, रैपलिंग जैसी कई एक्टिविटीज करवाई जाती हैं। बड़े ही नहीं बल्कि बच्चों को भी ये पार्क खुश कर देगा। यहां आपके बच्चे कई झूले और राइड्स का मजा ले सकते हैं। इस पार्क में जाने के लिए एंट्री 50 रुपए है और बच्चों के लिए लगभग 20 रुपए का टिकट लगता है।
रॉक-क्लाइम्बिंग का लुत्फ उठाएं -
ट्रैकिंग करते हुए मोरनी हिल्स में प्रकृति की सैर के बीच आप रॉक-क्लाइम्बिंग का भी मजा ले सकते हैं। मोरनी की पहाड़ियों पर रॉक क्लाइम्बिंग के लिए पहले टिकट लेना पड़ता है। डरिए नहीं, इस एडवेंचर को करवाने के लिए कई एक्सपर्ट्स भी वहां मौजूद होते हैं, जो आपकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हैं। एडवेंचर गतिविधियों में शामिल होने के अलावा आप गुरुद्वारा नाडा साहिब और मोरनी फोर्ट भी जा सकते हैं।
मोरनी हिल्स कैसे पहुंचे - How to reach Morni Hills
मोरनी हिल्स आप बहुत ही आसानी से पहुंच सकते हैं। दिल्ली, हरियाणा से और पंजाब से मोरनी हिल्स कार से पहुंचा जा सकता है। दिल्ली से मोरनी हिल्स की दूरी 253 किमी है। वीकेंड पर मस्ती करने के लिए ये जगह आपको काफी पास पड़ेगी।
Rahul Sinha is an Activist, Educationalist, Mentor, Speaker with great personality, Founder, Chairman at Shining Souls (Trust), Smart Move Academy with over a decade of experience in Social Activities & Educational Development for rural areas of India and for other lending institutions. He holds a Master degree in business administration (MBA) from the Symbiosis Institute of Business Management – SIBM, Pune.
0 comments:
Post a Comment