Students raising their voice on social media demanding postponement of NEET UG exam


NEET UG परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर उम्मीदवार ट्विटर पर हैशटैग #PleaseDelayNEETUG के साथ ट्वीट कर रहे हैं।

NEET UG Exam: नीट परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया जाएगा।

हाइलाइट्स

  • NEET परीक्षा को स्थगित करने की हो रही है मांग।
  • कई परीक्षाओं से टकरा रहा है ये एग्जाम।
  • हर साल सिर्फ मिलता है एक ही प्रयास।
NEET UG 2022 ;का आयोजन 17 जुलाई को पेन और पेपर फॉर्मेट में देशभर में होने वाला है। नीट यूजी के उम्मीदवार पिछले कई दिनों से परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि एक बड़ी संख्या में छात्र नीट और जेईई मेन दोनों ही परीक्षाओं में भाग लेते हैं और इस बार जेईई और नीट परीक्षा के बीच में कम दिनों का अंतर है। साथ ही CUET की परीक्षा भी जुलाई दूसरे सप्ताह में होनी है, ऐसे में एक छात्र के लिए कई परीक्षाओं की तैयारी एक साथ कर पाना संभव नहीं है।

नीट परीक्षा के उम्मीदवार ट्विटर पर कई दिनों से शिक्षा मंत्री से लेकर NTA तक को टैग कर ट्वीट कर रहे हैं। दिन-रात ट्वीट करने पर भी इन छात्रों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कोई राहत की खबर नहीं आई है। छात्रों की मांग है कि कम से कम 4 या 6 सप्ताह के लिए परीक्षा को स्थगित किया जाए, जिससे कि वे अच्छी तैयारी कर सके।

शाहिद नाम के एक छात्र ने ट्वीट कर लिखा, ''जेईई मेन परीक्षा को जुलाई तक के लिए टाल दिया गया है। यह पहली बार है जब यह परीक्षा NEET से पहले हो रही है। पिछले साल जेईई उम्मीदवारों को 4 प्रयास मिले और इस साल परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। NTA अनुचित निर्णय पक्षपाती और अनुचित निर्णय क्यों ले रहा है? कृपया सभी को उचित मौका दें।
एक अन्य छात्र ने ट्वीट कर लिखा, ''कृपया नीट यूजी को पोस्टपोन करें। सर, हमें हर साल बस एक प्रयास मिलता है इसलिए हम इसका सही उपयोग करना चाहते हैं। बोर्ड परीक्षा और नीट में कोई अंतर नहीं। एक महीने में हम नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते हैं। कृपया अगस्त में इसे आयोजित करें।''

0 comments:

Post a Comment