IPL 2022: Suspense on Deepak Chahar playing T20 World Cup, will be away from cricket for four months due to back injury




चेन्नई सुपर किंग्स के साथ भारतीय क्रिकेट के लिए भी बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल दीपक चाहर के 4 महीने क्रिकेट से दूर रहने की बात सामने आ रही है। इसका मतलब है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी वे नहीं खेल पाएंगे। 

 चेन्नई के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी बुरी खबर सामने आ रही है। चोट से जूझ रहे तेज गेंदबाज दीपक चाहर के बारे में पहले कहा जा रहा था कि वे आइपीएल में वापसी नहीं कर पाएंगे लेकिन अब जो खबरें आ रही है वो भारतीय क्रिकेट के लिए किसी झटके से कम नहीं है। दरअसल उन्हें बैक इंजरी के कारण चार महीने क्रिकेट से दूर रहने को कहा गया है जिसका मतलब है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी वे टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

उनकी वापसी को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन हाल ही में बैक इंजरी के कारण उनका आइपीएल में वापसी का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया था। उन्हें चेन्नई ने इस सीजन 14 करोंड़ की बड़ी कीमत में खरीदा था।

एक अंग्रेजी अखबार के रिपोर्ट के अनुसार चाहर की इंजरी काफी गंभीर नजर आ रही है और उन्हें चार महीने क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी गई है। इसके बाद अब उनका आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल लग रहा है। फिलहाल आइपीएल में सीएसके की टीम उनकी गेंदबाजी को मिस कर रहा है। टी20 क्रिकेट में चाहर न केवल अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं बल्कि बल्ले से भी उन्होंने कई मैचों में कमाला दिखाया है। ऐसे में चाहर जैसे आलराउंडर खिलाड़ी का टी20 वर्ल्ड कप में टीम से न जुड़ पाना भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा झटका है। 

अभी हाल ही में चेन्नई मैनेजमेंट की तरफ से एक बयान में कहा गया था कि बैक इंजरी को लेकर कोई जानकारी नहीं है। वे टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। बैक इंजरी के बाद वे उपलब्ध नहीं हैं। इस बार टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप अक्टूवर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। 


0 comments:

Post a Comment