In
news
Watch: Doggy was seen dancing on two legs to the tune of the band, the video went viral
- By The Rahul Sinha
- On April 25, 2022
- No Comment
Dog Dance Video: सोशल मीडिया पर एक डॉगी का फनी वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर यूजर्स के चेहरे पर हंसी साफ देखी जा रही है. वीडियो में डॉगी को बैंड की धुन पर नाचते देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर आए दिन मनोरंजक और फनी वीडियो की भरमार देखी जा रही है.
इन दिनों कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाएगा, इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है.
यूजर्स इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पालतू जानवरों के वीडियो देखना पसंद करते हैं.
आमतौर पर देखा गया है कि कुत्ते अपने मालिकों के साथ घर के बाहर जाकर काफी एंजॉय करते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर पालतू डॉगी के एन्जॉयमेंट का एक वीडियो सामने आया है.
जिसे देख यूजर्स के चेहरे खिल गए हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में डॉगी को खुशी से झूमते देखा जा रहा है.
जिसे देख हर कोई मुस्कुराने को मजबूर हो गया है. वीडियो में डॉगी को अपने दोनों पैरों पर खड़े हो कर बैंड की धुन पर थिरकते देखा जा रहा है.
वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है.
जिसमें एक डॉगी अपने मालिक के पास मस्ती करता नजर आ रहा है.
उसे अपने पिछले पैरों पर खड़े देखा जा रहा है.
जिसके बाद वह अपने सामने बज रहे बैंड की धुन पर नाचते देखा जा रहा है.
जिसे देख हर कोई काफी हैरान नजर आ रहा है.
फिलहाल वीडियो तेजी से वायरल हो रही है,
जिसे खबर लिखे जाने तक ट्विटर पर 89 हजार से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है.
वहीं 6 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है.
वहीं वीडियो को देख खुश हो रहे यूजर्स डॉगी के डांस परफॉर्मेंस की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
कुछ ने डॉगी के डांस को बेहतरीन बताया है तो कई यूजर्स का कहना है कि डॉगी डांस को लेकर काफी एक्टिव नजर आ रहा है.
Tags:
news
Rahul Sinha is a Activist, Educationalist, Mentor, Speaker with great personality, Founder, Chairman at Shining Souls (Trust), Smart Move Academy with over a decade of experience in Social Activities & Educational Development for rural areas of India and for other lending institutions. He holds a Master degree in business administration (MBA) from the Symbiosis Institute of Business Management – SIBM, Pune.
Related Posts
Anti Terrorism Day: Anti-Terrorism Day will be celebrated every year on 21st May, Ministry of Home Affairs has written a letter to all the states
Jet Airways: After 3 years, Jet Airways again took off, test flight took place in Hyderabad
Crude Oil Price Hike: Petrol diesel prices may increase again, crude oil crosses $ 111 per barrel
0 comments:
Post a Comment