Sonu Sood, Arvind Kejriwal, Chirag Paswan and Bihar ministers came forward to help, now Divyang Seema will walk and study


फ‍िल्‍म अभिनेता सोनू सूद और बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने जमुई की दिव्‍यांग छात्रा सीमा की सहायता के लिए twitter पर अपील की। 

इसके बाद जमुई के सांसद चिराग पावान और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी  आए आगे है। 

अब सीमा के बेहतर दिन आएंगे।

संवाद सहयोगी, जमुई ;-

नालंदा के सोनू के बाद जमुई की सीमा सुर्खियों में है। 

बावजूद, दोनों मामले अलग हैं। यहां सीमा एक पैर से पढ़ाई करने रोज 500 मीटर दूर जाती हैं। 

अब उसकी मदद के लिए कई हाथ आगे बढ़े हैं। 

इतना तो तय हो गया कि सीमा अब दोनों पैर से चलेगी भी और पढ़ेगी भी। 

फिलहाल, बालीवुड के एक्टर सोनू सूद और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने ट््वीट कर सीमा की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी भावनात्मक पोस्ट किया है। 

बायजू सहित अन्य कई संस्थानों, संगठनों व बुद्धिजीवियों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है।

दो साल पहले हादसे में गंवाना पड़ा था एक पैर : 

खैरा प्रखंड के अंतर्गत फतेहपुर गांव की 10 वर्षीया बच्ची सीमा के पिता खीरन मांझी दूसरे शहर में मजदूरी करते हैं। 

मां ईंट-भट्टे पर मिट्टी से ईंट पाथने का काम करती है। दो साल पहले ट्रैक्टर दुर्घटना में सीमा जख्मी हुई थी। तब जान बचाने के लिए उसका एक पैर काटना पड़ा था। 

उसके बाद से ही सीमा हर दिन अपने एक पैर से ही डंडे के सहारे 500 मीटर दूर स्कूल जाती

भवन निर्माण मंत्री आए आगे : 

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि सीमा के समुचित इलाज की जिम्मेदारी अब महावीर चौधरी ट्रस्ट उठाएगा। 

यह मामला मंत्री सुमित कुमार के विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा है

इसकी जानकारी स्थानीय डीएम को भी दे दी गई है। 

उन्होंने कहा कि जल्द ही बच्ची को पटना लाया जाएगा। 

यहां कृत्रिम पैर के प्रत्यर्पण के बाद सीमा अपने दोनों पैरों से चल पाएगी एवं शिक्षित व विकसित बिहार के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएगी। 

अशोक चौधरी में ने अपने ट््वीट में उसकी पढ़ाई कैसे होगी, इसकी कोई जानकारी साझा नहीं की है।

सोनू सूद ने कहा, टिकट भेज रहा हूं : 

अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि अब सीमा अपने दोनों पैरों से कूदकर स्कूल जाएगी। टिकट भेज रहा हूं। चलिए, दोनों पैरों पर चलने का समय आ गया।

केजरीवाल ने भी किया ट्वीट : 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट््वीट में कहा है कि 10 साल की सीमा के जज्बे ने मुझे भावुक कर दिया। 

देश का हर बच्चा अच्छी शिक्षा चाहता है। मैं राजनीति नहीं जानता। 

इतना जानता हूं कि हर सरकार के पास पर्याप्त संसाधन हैं। 

सीमा जैसे हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा देनी हर सच्चे देशभक्त का मिशन होना चाहिए। यही सच्ची देशभक्ति है।

हरकत में आया जिला प्रशासन : 

सीमा के एक पांव से स्कूल की दूरी मापने की खबर सुर्खियों में आने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। 

जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने अपने लाव-लश्कर के साथ फतेहपुर गांव पहुंचकर बच्ची एवं उसकी मां से मुलाकात की है। 

इस दौरान उन्होंने मातहत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। 

इसके पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंच कर बच्ची के कटे पांव की मापी ली। 

दूसरी ओर शिक्षा विभाग की टीम भी पहुंच कर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने में जुट गई है।

सीमा की सहायता के लिए जमुई के सांसद लोजपा रामविलास के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चिराग पासवान भी आगे आए हैं। 

उन्‍होंने भी कहा कि सीमा को जहां तक संभव हो सकेगा सहायता दी जाएगी।


0 comments:

Post a Comment