CBSE 26 अप्रैल से कक्षा 10-12 के लिए सेकेंड टर्म की बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगी

 

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)ने कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म-2 की तारीख का ऐलान कर दिया है. दोनों की कक्षाओं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से प्रारंभ होंगी.



केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)ने कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म-2 की तारीख का ऐलान कर दिया है. दोनों की कक्षाओं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से प्रारंभ होंगी. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई केअनुसार, अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से ऑफलाइन मोड में होंगी. सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक (CBSE Examination Controller) श्‍याम भारद्वान ने कहा कि बोर्ड ने विभिन्‍न पक्षों से चर्चा और कोविड-19 की स्थिति को ध्‍यान में रखते हुए सेकंड टर्म बोर्ड परीक्षा ऑफालाइन मोड में आयोजित करने का फैसला किया है.  

0 comments:

Post a Comment